August 5, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया09नवम्बर*यूपीआजतक न्यूज़ से औरैया से आज की प्रमुख खबरे

औरैया09नवम्बर*यूपीआजतक न्यूज़ से औरैया से आज की प्रमुख खबरे

[09/11, 5:50 PM] Ram Prakash Sharma: *विद्युत करंट लगने से 5 लोग झुलसे*

*औरैया।* कोतवाली क्षेत्र के हाईवे रोड स्थित साईं मंदिर के समीप से आनेपुर को जाने वाली सड़क चंद कदम की दूरी पर मंगलवार को अपराह्न हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से 5 लोग झुलस गये। जिन्हें निजी साधन से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
आनेपुर रोड निवासी रूप सिंह 40 वर्ष पुत्र शिवलाल सिंह एवं उनकी 18 वर्षीय पुत्री नेहा तथा 15 वर्षीय पुत्र प्रियांशु एवं उनकी मां रानी देवी 65 वर्ष के अलावा उनके भाई लल्ला सिंह की 19 वर्षीय पुत्री शालिनी मंगलवार को अपराह्न करीब पौने 3 बजे अपने घर की पहली मंजिल के छज्जे पर बैठे हुए थे। तथा दूसरी मंजिल पर दीपावली के अवसर पर झालर सजी हुई थी। दूसरी मंजिल पर ही हाईटेंशन लाइन निकली हुई है। जिसमें अचानक तार टकराने से चिंगारी निकलने लगी। बिजली की चिंगारी उपरोक्त लोगों के ऊपर गिरने से वह लोग झुलस गए। वही उपरोक्त दोनों युवतिया बेहोश हो गई। यह नजारा देखकर परिजन दौड़ पड़े। उपरोक्त लोगों को रूपसिंह के भाई हरि सिंह व अन्य पड़ोसियों ने 50 शैय्या युक्त जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां पर उनका उपचार चल रहा था। चिकित्सकों ने विद्युत की चपेट में आये उपरोक्त लोगों को खतरे से बाहर बताया है।
[09/11, 6:28 PM] Ram Prakash Sharma: *वृद्ध ने विषाक्त पदार्थ खाया सैफई ले जाते समय मौत*

*औरैया।* कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जैतापुर में मंगलवार को एक वृद्ध ने विषाक्त पदार्थ खा लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। जानकारी होने पर परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया , जहां से चिकित्सकों ने गंभीर हालत को देखते हुए सैफई व्यापार कर दिया। इलाज के लिए ले जाते समय उसकी मृत्यु हो गई। मृतक की पत्नी की भी 6 माह पूर्व जहर खाने से मृत्यु हो चुकी है।
क्षेत्र के ग्राम जैतापुर निवासी संतोष तिवारी 60 वर्ष पुत्र स्वर्गीय राम प्रकाश ने मंगलवार को अपराह्न करीब 2 बजे विषाक्त पदार्थ सल्फास खा लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। जानकारी होने पर परिजनों ने उसे आनन फानन निजी साधन से 50 शैय्या युक्त जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए मिनी पीजीआई सैफई रेफर कर दिया। इसके साथ ही कोतवाली पुलिस को पीआई भेजी है। सैफई ले जाते समय रास्ते में उसकी अधिक हालत बिगड़ने पर परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल ले गए। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि मृतक वृद्ध शंकालु व्यक्ति था , इसी के चलते उसकी पत्नी सूरजमुखी ने करीब 6 माह पूर्व विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया था। जिससे उसकी मृत्यु हो गई थी। पत्नी की मृत्यु के बाद संतोष तनाव में रहता था।
[09/11, 7:06 PM] Om Kailash Rajput Phaohund: पानी की टंकी के पास हुई पाईप लाईन लीक।
[09/11, 7:06 PM] Om Kailash Rajput Phaohund: फफूंद/रिपोर्टर
[09/11, 7:06 PM] Om Kailash Rajput Phaohund: फफूंद नगर में पानी की टंकी के पास पाईप लाईन लीक होने से चारों तरफ पानी फैल गया जिससे आने जाने वालों को भारी दिक्कत उठानी पड़ रही है वहीं नगर पंचायत अध्यक्ष का कहना है कि ऑफिस में कार्यरत कर्मचारी ठीक से काम नहीं कर रहे हैं।
[09/11, 8:20 PM] Ram Prakash Sharma: *प्रदर्शनी के माध्यम से लोगों तक पहुंचेंगी प्रदेश सरकार की साढ़े 4 साल उपलब्धियां*

*प्रदेश सरकार की साढ़े चार वर्ष की उपलब्धियों पर लगायी गयी प्रदर्शनी*

*जिलाधिकारी द्वारा प्रदर्शनी का किया जाएगा उद्घाटन*

*औरैया।* नुमाइश मैदान स्थल औरैया में सूचना विभाग द्वारा प्रदेश सरकार की साढ़े चार वर्ष की उपलब्धियों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित मनमोहक प्रदर्शनी लगाई गयी है। प्रदर्शनी में सरकार की उपलब्धियों से संबंधित जानकारी को प्रदर्शित किया गया है।
अपर जिला सूचना अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि प्रदर्शनी के माध्यम से वर्तमान प्रदेश सरकार की अब तक की सभी उपलब्धियों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं को आम लोगों के बीच में पहुंचाने के लिए प्रदेश के सभी जनपदों में सूचना विभाग के द्वारा प्रदर्शनी स्थापित की जा रही है। इसी क्रम में औरैया में 10 से 12 नवंबर तक प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। प्रदर्शनी का उद्घाटन जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा द्वारा बुधवार को दोपहर 12 बजे किया जाएगा। साथ ही उन्होंने बताया कि यह प्रदर्शनी का मकसद प्रदेश सरकार द्वारा साढ़े 4 वर्ष में जो उपलब्धियां अर्जित की गई है उसको आम जनता तक पहुंचाना है। प्रदेश सरकार द्वारा सोच इमानदार काम दमदार का नारा देते हुए गरीबों को मुफ्त राशन, मुफ़्त वैक्सीन, मुफ़्त इलाज, मिशन किसान, मिशन रोजगार, एक्सप्रेसवे, एयरपोर्ट, ओडीओपी आदि चलाये गये कार्यक्रमों के बारे में लोगों को जानकारी दी जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अधिक से अधिक संख्या में प्रदर्शनी में पहुंचें।
[09/11, 8:21 PM] Ram Prakash Sharma: *छठ पूजा छुट्टी के कारण आंगनबाड़ी की बैठक स्थगित*

*बिधूना,औरैया।* आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों सहायिकाओं की समस्याओं को लेकर जहाँ समूचे प्रदेश में धरना प्रदर्शन आनादोलन किये जा रहे है, वहीं मंगलवार को योजना भवन में शासन स्तर पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री ,सहायिका संगठनों के साथ शासन स्तर के उच्च अधिकारियों के साथ होने वाली बैठक छठ पूजा के मद्देनजर एक दिन के लिये स्थगित कर दी गयी है। महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरीश कुमार पांडे ने कहा कि छठ पूजा के मद्देनजर शासन स्तर बैठक को स्थगित किया गया है। यह बैठक अब 11 नवंबर को योजना भवन में होगी। जिसमें आंगनबाड़ी कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधियों की शासन स्तर के उच्च अधिकारियों के साथ वार्ता होगी| उन्होंने कहा कि इस बार उम्मीद है कि प्रदेश सरकार आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के हित में कुछ ना कुछ सकारात्मक फैसले कर सकती है, लेकिन जब तक स्पस्ट शासनादेश न हो जाये तब तक कुछ भी कहना मुनासिब नहीं होगा। उन्होंने कहा की बैठक में आंगनबाड़ी कर्मचारियों सहायिकाओं की समस्याओं को पूरी दमदारी के साथ उठाया जाएगा और यदि शासन स्तर पर समस्याओं का निराकरण करने में हीलाहवाली की गई तो आंदोलन धरना प्रदर्शन का रुख अख्तियार किया जाएगा। उन्होंने कहा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों सहायिका को मनरेगा मजदूरी भी नसीब नहीं है जबकि कई स्वयंसेवी कार्यकर्ताओं को समान कार्य समान बेतन दिया जा रहा है।कहा आँगनवाडी कार्यकत्रियां जहाँ राष्ट्रीय महत्त्व के कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर योगदान दे रही हैं वहीं समाज को कुपोषण आदि से बचाने का कार्य कर रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों सहायिकाओं की कोरोना काल की सेवाओं की सराहना मंचों से कर चुके हैं लेकिन आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के परिवार का भरण पोषण कैसे होगा इस बात की उन्हें फिक्र नहीं है।कहा सरकारों महिला सशक्तिकरण के दावे अभी तक खोखले साबित हुऐ है।कहा यदि भाजपा सरकार ने 11 नवम्बर को वार्ता के बाद आँगनवाडी कार्यकत्रियों सहायिकाओं के हित में सम्मान जनक निर्णय लिये तो संगठनों की ओर से विशाल सम्मेलन आयोजित कर मुख्यमंत्री का स्वागत अभिनंदन किया जायेगा।
[09/11, 8:21 PM] Ram Prakash Sharma: *एक ही रात चोरों ने तीन धुलाई सेंटरों से डायनुमा उड़ाए*

*अजीतमल,औरैया।* एक रात में तीन चोरियों से हाईवे गश्त की खुली पोल
अजीतमल सोमवार की रात चोरों ने नेशनल हाईवे के किनारे से तीन धुलाई सेंटरों में सेंध लगाकर इंजन का डायनुमा और धुलाई मशीन पार कर दी। सुबह जब धुलाई सेंटर मालिको ने अपनी – अपनी दुकान खोली तो सेंध लगीं देख दंग रह गये। जिसके बाद दुकानदारों ने घटना की लिखित तहरीर कोतवाली में दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
क्षेत्र के गांव गिरधारीपुर निवासी दिनेश राजपूत व अशोक राजपूत तथा बाबरपुर निवासी दीपक भदौरिया नेशनल हाइवे पर अमावता मोड़ से तीन सौ मीटर की परिधि में धुलाई सेंटर खोले है। सोमवार की शाम सभी लोग अपने – अपने धुलाई सेंटर बन्द कर घर चले गये थे। सुबह दिनेश कुमार ने अपना धुलाई सेंटर खोला तो देखा कि इंजन रखे कमरे में चोरों ने पीछे से लगाकर वही से कमरे में प्रवेश किया और इंजन का डायनुमा और धुलाई मशीन ले गये। जिसके वाद मौके पर भीड़ एकत्र हो गयी। जिसके बाद अन्य धुलाई सेंटर मालिक अशोक और दीपक ने अपने धुलाई सेंटर खोले तो उनके भी इंजनों के डायनुमा और धुलाई मशीन गायब मिली। एक साथ हुई तीन चोरियों से धुलाई सेंटर मालिक दहशत में है। वही चोरों ने एक साथ तीन वारदातों को अंजाम देकर पुलिस के गश्त की पोल खोल दी है।
[09/11, 8:21 PM] Ram Prakash Sharma: *पिता-पुत्र के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज*

*मारपीट में घायल के बाद सीएससी के डॉक्टरों ने किया था मृत घोषित*

*अजीतमल,औरैया।* क्षेत्र के हरसहाय का पुरवा गांव में हुई मारपीट में एक युवक की मौत हो गई । मृतक की पत्नी ने नामजद पिता-पुत्र के खिलाफ कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया। वहीं पुलिस हत्यारोपियों को गिरफ्तार करने के लिये दबिश दे रही है।
सोमवार को,क्षेत्र के हर सहाय का पुरवा गांव निवासी भारत सिंह राजपूत अपनी पत्नी राम सिया देवी को बाइक पर बैठाकर बाजार जा रहे थे । जैसे ही वे गांव बाहर रणवीर के सबमर्सिबल लगे खेतों के पास पहुंचे । आरोप है कि तभी गांव के ही आनंद किशोर पुत्र स्वर्गीय मोहनलाल अपने पुत्र जितेंद्र कुमार के साथ घात लगा कर बैठा हुआ था। उसने बाइक को रोक लिया। और पुरानी रंजिश को लेकर सरिया और लाठी-डंडों से प्रहार करना शुरू कर दिया। मरणासन्न अवस्था मे भारत सिंह को छोड़कर आरोपी भाग गए। परिजन उसे सीएससी अजीतमल ले आए। जहां डॉक्टरों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। घटना की तहरीर मृतक की पत्नी रामसिया ने आनन्द किशोर व उसके पुत्र जितेंद के खिलाफ कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया की मारपीट के दौरान घायल को परिजन, सीएससी अजीतमल ले आए थे । जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक भारत सिंह की पत्नी राम सिया देवी की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर आरोपी आनंद किशोर पुत्र स्वर्गीय मोहन लाल व उसके पुत्र जितेंद्र कुमार के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया । हत्यारोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम दबिश दे रही है। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूंछताछ की जा रही है। बहुत ही शीघ्र हत्यारोपी सलाखों के पीछे होंगे।
[09/11, 8:22 PM] Ankur Gupta Bidhuna: दो ट्रैक्टरों की रेस में बाइक सवार चढ़ा भेट, हालत गंभीर सैफई रिफर!
बिधूना औरैया- खबर बिधूना के भर्थना रोड की है जहाँ दो ट्रैक्टरो की रेस मे बाईक पर सवार दो युवको को पड़ा भारी!
आपको बताते चले कि खान जहाँपुर निवासी निर्देश पुत्र श्री संतोष कुमार उम्र करीब 19 वर्ष व रोशन खान पुत्र श्री जाकिर हुसैन निवासी गांधी स्कूल बिधूना एक बाइक पर सवार होकर अपने घर ग्राम खान जहांपुर जा रहे थे जैसे ही वह भरथना रोड पर स्थित खुशी गेस्ट हाउस के सामने पहुंचे तो तेज रफ्तार से आ रहे दो ट्रैक्टरो ने सामने से टक्कर मार दी जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये जिनकी चीख पुकार सुनकर वहा भीड़ एकत्रित हो गयी जिन्होंने घायल युवको को बिधूना सी एच सी मे लाया गया जहाँ निर्दोष कुमार की हालत गम्भीर होने पर उसे सैफई रिफर कर दिया वही रोशन का उपचार बिधूना सी एच सी मे चल रहा है!
रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
[09/11, 8:44 PM] Ankur Gupta Bidhuna: सड़क पार करते समय वृद्ध महिला को बाईक सवार ने मारी टक्कर, महिला हुई घायल
बिधूना औरैया- सड़क पार करते समय एक बाईक सवार ने एक वृद्ध महिला को टक्कर मार दी जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी! प्राप्त जानकारी के अनुसार मऊ गुरा निवासी राम चंद्र की पत्नी शांति देवी उम्र करीब 70 वर्ष जो की किसी कार्य के चलते सड़क पार कर रही थी कि सामने से आ रहे बाईक सवार ने उनको टक्कर मार दी जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गयी जिनको एक दुकानदार के द्वारा बिधूना सी एच सी मे लाया गया जहा चिकित्सक उनका उपचार कर रहे है!

रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता

Taza Khabar