January 24, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया09दिसम्बर* यातायात नियमों का पालन करने हेतु दिलाई गई शपथ जनपद औरैया*

औरैया09दिसम्बर* यातायात नियमों का पालन करने हेतु दिलाई गई शपथ जनपद औरैया*

औरैया09दिसम्बर* यातायात नियमों का पालन करने हेतु दिलाई गई शपथ जनपद औरैया*

प्रदेश की यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने तथा आम जनमानस को यातायात नियमों के पालन हेतु जागरूक करने के उद्देश्य से सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में पुलिस लाइन सहित जनपद औरैया के प्रत्येक थानों एवं अन्य विभिन्न स्थानों पर पुलिस बल सहित आम नागरिकों को “सड़क पर वाहन चलाने से पहले सभी सुरक्षा संबंधी बातों का ध्यान रखनें, यातायात नियमों का सदैव स्वयं और अपने परिजनों से पालन कराने, दो पहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेल्मेट पहनने, कार चलाते समय हमेशा सीटबेल्ट पहनने, कभी भी शराब पीकर गाड़ी न चलाने, वाहन चलाते समय कभी भी मोबाइल फोन पर बात नहीं करनें, हमेशा एम्बुलेन्स और फायर बिग्रेड एवं अन्य आवश्यक/आकस्मिक सेवाओं से सम्बन्धित गाडियों को पहले जाने के लिए रास्ता देने, सड़क दुर्घटना में पीडितों की मदद के लिए सदैव तत्पर रहने” का शपथ दिलाया गया।

Taza Khabar