January 15, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया09अप्रैल*यूपीआजतक न्यूज़ से आज की खास खबरे

औरैया09अप्रैल*यूपीआजतक न्यूज़ से आज की खास खबरे

[4/9, 19:41] Ram Prakash Sharma: *फफूंद -इटावा मेमू ट्रेन अब 18 अप्रैल से चलेगी*

*रेलवे का नया टाइम टेबिल जारी*

*अछल्दा,औरैया।* फफूंद से कानपुर के बीच चलने बाली मेमू गाड़ी 04191/04192 का विस्तार इटावा तक कर दिया गया था। यह गाड़ी विस्तार होकर 04179 / 04180 इटावा फफूंद के बीच चलेगी। सांसद राम शंकर कठेरिया के लगातार प्रयास करने के बाद इस गाड़ी का विस्तार किया गया है। यह गाड़ी पहले 11 अप्रैल से चलनी थी, लेकिन रेलवे की तकनीकी कारणों के चलते इस ट्रेन का उदघाटन कार्यक्रम रोका गया था, और यह गाड़ी अब 11 अप्रैल के बजाय 18 अप्रैल से चलेगी। जिसका उदघाटन सांसद रामशंकर कठेरिया एंव उत्तरमध्य रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक फफूंद स्टेशन से 17 अप्रैल को शाम 4 बजे झंडी दिखाकर करेंगे।
उदघाटन वाले दिन मेमू गाड़ी 01803 / 01804 शाम 4 बजे फफूंद से इटावा जायेगी, और वापस इटावा से शाम साढे 05 बजे चलेगी, जो उसी दिन शाम साढे 6 फफूंद पहुंचेगी। यह गाड़ी सिर्फ उदघाटन वाले दिन ही चलेगी। दो वर्षों से कोविड काल की पैसेंजर /एक्सप्रेस ट्रेने बन्द होने से यहाँ की अवाम परेशान है। व्यापारियों के व्यापार प्रभावित है। यहां के लोग अपनी समस्याओं से रेलवे के उच्चाधिकारियों हेतु ज्ञापन देकर ट्रेनों की मांग करते चले आ रहे थे। पिछले प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, रेलवे बोर्ड,केंद्रीय रेलमंत्री, मुख्यमंत्री, जीएम, डीआरएम प्रयागराज, सांसद आदि को रजिस्टर्ड पत्र भेजकर समस्याओं से अवगत कराया गया था। रेल प्रशासन के सीपीटी/एनसीआर डी के वर्मा ने 9 अप्रैल को टाइम टेविल जारी किया है।जो इस प्रकार से है। 01803 फंफूद से इटावा मेमू भोर सुबह 4 बजे चलेंगी इटावा 5 बजकर 05 मिंट पर इटावा पहुँचेगी। 01804 डाउन में इटावा से फंफूद के लिए इटावा से 5 बजकर 20 मिनट पर चलेगी। 04179 अप फंफूद -इटावा मेमो फंफूद रेलवे स्टेशन से रात्रि 9 बजकर05 मिंट पर चलेगी जो इटावा 10 बजकर 30 मिंट पर पहुँचेगी। 04180 डाउन इटावा -फफूद मेमो भोर सुबह 5 बजे इटावा से चलेंगी जो फंफूद स्टेशन 5 बजकर 55 मिंट पर पहुँचेगी।
[4/9, 19:49] Ram Prakash Sharma: *विधान परिषद चुनाव: औरैया में 96.22 प्रतिशत हुआ मतदान*

*ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, जिला संवाददाता रामप्रकाश शर्मा औरैया।*

*औरैया।* जिले में स्थानीय निकाय क्षेत्र के विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) के लिए निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न हो गया है। जिले में 96.22 प्रतिशत मतदान हुआ है। कुल 1194 मतदाता थे, जिसमें 1147 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतों की गिनती 12 अप्रैल को फर्रूखाबाद मे होगी।
जिले में सात ब्लाक है, और यहां पर एमएलसी चुनाव हेतु सात बूथ बनाये गये थे। जिसमें दो तहसील भवनों में, चार ब्लाक कार्यालयों में एवं एक विद्यालय भवन में बनाया गया था। जहां पर सुबह 08 बजे से लेकर शाम 04 बजे तक प्रधान, क्षेत्र पंाचायत व नगर पंचायत सदसयों, चेयरमैनों एवं विधायकों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।इस दौरान ऐरवा कटारा के 111 में 105 ने, बिधूना के 169 में 166 ने, अछल्दा के 154 में 146 ने, सहार के 151 में 147 ने, भाग्यनगर फफूंद के 197 में 187 ने, अजीतमल के 170 में 166 ने एवं औरैया के 240 में 230 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस प्रकार कुल 1192 में 1147 ही मत पड़ सके। बताया कि जिले में शांतिपूर्ण निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराये जाने हेतु चार जोनल मजिस्ट्रेट, सात स्टेटिक मजिस्ट्रेट, सात माइक्रो आॅब्ज्रवर को लगाया गया था। जिलाधिकारी पीसी श्रीवास्तव ने कहा कि जिले में सभी बूथों पर निर्वाचन आयोग की सभी गाइड लाइनों का पूर्णतया पालन करते हुए निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न हुआ है। कहीं से कोई शिकायत नही मिली है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि मतदान सम्पन्न होने के बाद मतपेटिकाओं को फर्रूखाबाद स्ट्रांग रूम के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच फर्रूखाबाद स्ट्रांग रूम के लिए सुरक्षित भेज दीं गयी हैं।
[4/9, 20:24] Ram Prakash Sharma: *किसान की साढ़े 3 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख*

*अछल्दा,औरैया।* क्षेत्र के गांव गौतला में एक कृषक की खड़ी गेंहू की फसल में अज्ञात कारणों से शनिवार को आग लग गई। खेतों के आसपास कार्य कर रहें कृषकों ने नलकूप के पानी से दो घन्टें में आग पर काबू पा लिया। गौतला निवासी राम वरन दिवाकर पुत्र तुलसी राम के गेंहू के खेत मे अज्ञात कारणों से लगीं। आग से लगभग साढ़े 3 बीघा गेंहू राख हो गये। पीड़ित कृषक कुछ दूरी पर सरसों के खेत में कटी पड़ी तैयार फसल के लिए जूना बना रहा था। खेत मे आग लगी देख ग्रामीणों ने पास में लगे नलकूप को चलवाकर आग पर काबू पाया गया। आग की सूचना पर पहुँचे लेखपाल सतेन्द्र यादव ने जांच पड़ताल करतें हुए मुआबजा के लिए प्रशासन को रिपोर्ट भेजी है।
[4/9, 20:24] Ram Prakash Sharma: *बैंको के खुलने का समय बदला*

*कंचौसी,औरैया।* आरबीआई द्वारा खाताधारकों के लिए एक बड़ी घोषणा की है। अब 18 अप्रैल 2022 दिन सोमवार से सुबह 09 बजे सभी बैंकें खुलने का समय किया गया है। वहीं बैंकों के बंद होने के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है। वहीं कंचौसी कस्बे में सैंट्रल बैंक और बड़ौदा बैंक के दोनों बैंकों में खाताधारकों आना-जाना लगा रहता है। ऐसे में आरबीआई की घोषणा समय बदलाव से कस्बे में आस-पास ग्रामीण क्षेत्रों के खाताधारकों को जमा-निकासी, एटीएम, केवाईसी व बैंक की अन्य सेवाओं का अब दिन में ज्यादा समय तक लाभ मिलेगा। कोविड महामारी के दौरान देश में सभी बैंकों के कामकाज के समय को कम किया गया था। जो अब भारतीय रिज़र्व बैंक के समय अनुसार खाताधारक सभी बैंकों का दिन में ज्यादा समय तक बैंकिंग सेवाओं का लाभ ले सकेंगे।