[09/08, 15:49] Ankur Gupta Bidhuna: महिला वकील ने मुंशी पर बरसाई चप्पल!
मुंशी पर चप्पल बरसाने का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल!
जिला जजी शहर निवासी प्रमोद भदौरिया व उनकी पत्नी प्राची भदौरिया दोनों अधिवक्ता है!
महिला अधिवक्ता जिसको पीट रही है पहले उसी के बस्ते पर था मुंशी !
महिला अधिवक्ता का आरोप है मुंशी तेजपाल ने रविवार देर रात्रि को फोन कर की अश्लीलता, विरोध करने पर की गाली गलौज!
सोमवार को वकील दंपत्ति ने थाने में की थी शिकायत!
दोपहर मे दोनों के बीच हुई नोकझोंक, जिसके बाद महिला अधिवक्ता ने मुंशी तेजपाल पर जड़ी चप्पल!
[09/08, 19:48] Ram Prakash Sharma: *खण्ड शिक्षा अधिकारी अवनीश यादव पर लटकी बर्खास्तगी की तलवार*
*फिर विवाद में बीईओ अवनीश यादव*
*फर्जी विकलांगता के आधार पर नौकरी पाने का आरोप* *महानिदेशक ने दिये जाँच के आदेश*
*औरैया।* कभी छात्रों के अभिवावकों से आधारकार्ड बनवाने की एवज में चार सौ-चार सौ रुपये की बसूली करने तो कभी विभागीय कार्यों में लापरवाही करने के कारण विवादों में रहे खण्ड शिक्षा अधिकारी अछल्दा अवनीश यादव अब फर्जी विकलांगता के आधार पर नौकरी पाने की शिकायत को लेकर महानिदेशक विजय किरण आनंद द्वारा कराई जा रही जाँच को लेकर जनपद में खासे चर्चा में हैं। भाजपा नेत्री कु०मनु ने महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरण आनंद से शिकायत करते हुए अवगत कराया है कि जनपद में कार्यरत खण्ड शिक्षा अधिकारी अवनीश यादव ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी इटावा के कार्यालय में सांठ गांठ कर 75 प्रतिशत विकलांग होने का प्रमाणपत्र बनवा लिया है और इस प्रमाणपत्र का प्रयोग कर लोक सेवा आयोग व बेसिक शिक्षा विभाग के साथ धोखाधड़ी कर बतौर बीईओ नौकरी पा ली है। उन्होंने अपने शिकायती पत्र में यह भी दावा किया है कि अवनीश यादव बमुश्किल 20 प्रतिशत विकलांग हैं और 40 प्रतिशत से कम विकलांग व्यक्ति को नौकरी में आरक्षण पाने का हक नहीं है। शिकायतकर्ती कु० मनु ने मेडिकल बोर्ड गठित कर अवनीश यादव की विकलांगता की भौतिक जांच करवाते हुए उनको सेवा से बर्खास्त कर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरण आनन्द ने शिकायती पत्र का संज्ञान ग्रहण कर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को 15 दिन में जांच कर आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
*इनसैट*
*भौतिक जांच हुई तो जाएगी नौकरी*
बेसिक शिक्षा विभाग में यह चर्चा जोरों पर है कि यदि बीईओ अवनीश यादव की विकलांगता की भौतिक जांच मेडीकल बोर्ड गठित कर की जाती है तो उनकी बर्खास्तगी तय है क्योंकि विभागीय सूत्रों के अनुसार अवनीश यादव आंशिक विकलांग हैं और अगर निष्पक्ष भौतिक जांच होती है तो विकलांगता 75% होना असंभव है। वहीं शिकायतकर्ती कु०मनु का कहना है कि यदि विभाग के अधिकारियों ने जांच में लीपापोती की तो वे महामहिम राज्यपाल महोदया के समक्ष उपस्थित होकर शिकायत करेंगी। लेकिन वास्तविक विकलांग अभ्यर्थियों के हक पर डाका नहीं डालने देंगी।
[09/08, 19:58] Ram Prakash Sharma: *आजादी के अमृत महोत्सव के तहत भाजयुमो 10 अगस्त को नगर में निकालेगी विशाल बाइक रैली*
*औरैया।* भाजपा युवा मोर्चा के सभी राष्ट्रीय, प्रदेश, क्षेत्र एवं जिला पदाधिकारियों व समस्त मोर्चो, प्रकल्प, प्रकोष्ठों के सभी अध्यक्ष व संयोजक जिले के सभी मंडलों के मण्डल अध्यक्ष, मण्डलों के प्रभारी, सेक्टर के अध्यक्ष, सेक्टर के प्रभारी, बूथ अध्यक्ष, बूथ के प्रभारी, जिले के सभी राष्ट्रवादी आम नागरिक, सभी प्रबुद्धजन, सभी व्यापारी भाई, जनपद के सभी एनजीओ संचालक तथा सभी सामाजिक संगठनों को भाजयुमो जिलाध्यक्ष मोनू सेंगर व जिला मीडिया प्रभारी अमित तिवारी रवि ने सूचित किया कि आगामी 10 अगस्त को आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में एक तिरंगा बाईक यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन औरैया नगर के चौ. विशम्भर सिंह भारतीय विद्यालय से शुरू होकर दिबियापुर बाईपास होते हुए जिला जजी के रास्ते से जेसीज चौराहें से सुभाष चौक होते हुए शहीद पार्क मे जाकर तिरंगा यात्रा का समापन होगा। तिरंगा यात्रा के आयोजन का नेतृत्व भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीराम मिश्रा करेंगे जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में इटावा के सांसद प्रो. डा. रामशंकर कठेरिया रहेंगे। जो इस यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यह कार्यक्रम बुधवार की सुबह 11 बजे सम्पन्न होगा। दोनों पदाधिकारियों ने सभी लोगों से अपील की कि वह आजादी के महापर्व के तहत तिरंगा यात्रा में अपनी-अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।
More Stories
कन्नौज5जुलाई25*सम्पूर्ण समाधान दिवस पर डीएम और एसपी ने फरियादियों की शिकायत सुन दिये निस्तारण के निर्देश
भागलपुर5जुलाई25*श्री श्री 108 जगन्नाथ स्वामी की शोभा यात्रा निकाली भागलपुर शहर में
लखनऊ5जुलाई25*DM लखनऊ विशाख G की अध्यक्षता में तहसील बीकेटी में सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन।