ब्रेकिंग न्यूज़ औरैया
रिपोर्टर सत्य प्रकाश बाजपेई यूपी आजतक
औरैया08फरवरी2023*सहायल पुलिस ने दिखाया आमजन मानस को मानवता का आईना।
थाना सहायल के ग्राम नवी मोहन निवासी वृद्धजन(उम्र 98 वर्ष) जो लहरापुर बैंक मे पैंशन लेने गये थे। अधिक उम्र होने के कारण चलने में असुविधा हो रही थी जिन्हे बैंक चेकिंग के उपरान्त प्रभारी निरीक्षक थाना सहायल श्री राकेश शर्मा द्वारा सरकारी वाहन में बैठाकर सकुशल उनके घर पहुँचाया गया। स्थानीय लोगो द्वारा पुलिस के इस मानवीय रूप की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी।

More Stories
लखनऊ28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
बिहार28अक्टूबर25*चुनाव के लिए NDA भी जारी करेगा घोषणा पत्र, पटना में 30 अक्टूबर को होगा ऐलान*
पूर्णिया28अक्टूबर25*पूर्णिया पुलिस प्रशासन ने जिलान्तर्गत छठ पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया गया।