April 19, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया08फरवरी*दिबियापुर थाना क्षेत्र के ग्राम सेहुद में रहने वाले संजय कुमार जोकि आज भी छत से वंचित हैं

औरैया08फरवरी*दिबियापुर थाना क्षेत्र के ग्राम सेहुद में रहने वाले संजय कुमार जोकि आज भी छत से वंचित हैं

*औरैया/दिबियापुर :*
औरैया से संवाददाता सुदेश कुमार यूपी आजतक

औरैया08फरवरी*दिबियापुर थाना क्षेत्र के ग्राम सेहुद में रहने वाले संजय कुमार जोकि आज भी छत से वंचित हैं

सरकार द्वारा अनेक योजनाए निकाली गई लेकिन आज भी प्रशासन हो या ग्राम प्रधान संजय की सुद नहीं ली गई संजय द्वारा बताया गया कि हमने पूर्व प्रधान और वर्तमान प्रधान के हजारों चक्कर लगाए हाथ जोड़कर विनती की निवेदन किया कि हमको रहने के लिए एक छोटा सा कमरा ही बनवा दीजिए या फिर प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत आवास ही दिलवा दीजिए किंतु प्रधान द्वारा हमारी एक भी नहीं सुनी गई और बरसात एवं सर्दी के मौसम में अपना जीवन गुजार पाना बड़ा ही मुश्किल पड़ता है क्योंकि सर्दियों में जब शीत लहर का सामना करना पड़ता है तो काफी बार बीमार भी हो जाते हैं और बरसात में इधर-उधर लोगों के यहां रुकना पड़ता है हमारा एक छोटा सा कमरा मिट्टी का बना हुआ था जोकि बरसात में गिर गया और थोड़ा बहुत सामान था वह भी उसी मलबे में दब गया हम मेहनत मजदूरी कर के अपना गुजारा करते हैं सरकार द्वारा बहुत योजनायें निकाली जाती हैं और लोगों को योजनाओं का लाभ भी मिलता है किंतु हमको आज तक वंचित क्यों रखा गया और कोई भी सुविधा मुहैया नहीं कराई गई । सरकार द्वारा बड़े-बड़े वादे किए जाते हैं सबका साथ सबका विकास होगा किंतु यह कह पाना बड़ा ही मुश्किल है क्योंकि धरातल पर स्थितियां कुछ और ही है केवल कागजों पर दर्शा दिया जाता है कि जनपद के प्रत्येक परिवार छत के नीचे रहते हैं या जिसके पास छत नहीं है उसको प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवंटित किए जा चुके हैं लेकिन अभी तक बहुत से ऐसे परिवार हैं जिनके पास आज भी छत नहीं है ।

About The Author

Taza Khabar