औरैया08नवम्बर*संपूर्ण तहसील दिवस में डीएम व एसपी ने सुनी शिकायतें*
*जिलाधिकारी व एसपी ने निर्माणाधीन अग्निशमन केंद्र का भी किया निरीक्षण*
*बिधूना,औरैया।* सोमवार को तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान तहसील दिवस में जहां जिलाधिकारी ने शासन की योजनाओं का पारदर्शी ढंग से क्रियान्वन किये जाने के कड़े निर्देश दिए वही फर्जी निस्तारण पर कठोर कार्रवाई की भी चेतावनी दी। उन्होंने कहा यदि पीड़ितों को अपने कार्य के लिए बार-बार चक्कर लगाने पड़े तो जिम्मेदार लोगों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही दंडित किया जाएगा। तहसील दिवस के उपरांत जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने बिधूना स्थित निर्माणाधीन अग्निशमन केंद्र का भी निरीक्षण किया।
समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने एक अधिवक्ता संतोष कुमार तिवारी की शिकायत पर प्रभारी आरके के विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाने के निर्देश दिए। अधिवक्ता संतोष तिवारी का आरोप है कि बाद संख्या 620 में तहसीलदार बिधूना के यहां बैनामा के आधार पर दाखिल खारिज स्थानांतरण आदेश दिनांक 11 नवबंर 2020 को संबंधित न्यायालय द्वारा किया गया , एंव उक्त आदेश आर 6 में इंद्राज नहीं किया गया। जबकि आदेश आर 5 मिशलबंद फाइल में दर्ज है। उन्होने तहसील दिवस से लेकर मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत की , तो संबंधित रजिस्टार , कानूनगो ने फर्जी आख्या देकर निस्तारण दर्शा दिया। जिलाधिकारी के आदेश पर बाद संख्या 620 पारस सिंह बनाम ममता देवी के नामांतरण आदेश को तत्काल इन्द्राज किया गया। इस अवसर पर अंबेडकर नगर के एक मामले में जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास की पात्रता की जांच पुनः जाँच के लिए तत्काल जांच अधिकारी संग्रह अमीन राजबहादुर शाक्य को मौके पर भेजकर जांच कराई। कुसमरा निवासी एडवोकेट अम्बरेश सिंह सेंगर ने जिलाधिकारी को दिए शिकायती प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया कि सहकारी संघ रुरूगंज में पुरवा पीता राम में कई दशक पूर्व सस्ता कपड़ा कंट्रोल रेट पर मिलता था जबकि 5000 कुंटल का गेहूं का स्टॉक रहता था , जो किसानों का सवाया लेकर दिया जाता था। उन्होंने आरोप लगाया कि बीते कई वर्षों से स्टाक का पता नहीं है , ना कर्मचारी अधिकारी मौजूद रहते है। जिलाधिकारी ने जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर भूलाहार निवासी रामवीर यादव ने जिलाधिकारी को एक जमीन के मामले में फर्जी तरीके से विक्रय किये जाने की शिकायत दी। जिस पर डीएम ने जाँच कराकर कार्यवाही का आश्वासन दिया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने पुलिस अधिकारियों को राजस्व टीम का पूर्ण सहयोग किए जाने के कड़े निर्देश दिए। कहा राजस्व कर्मी कब्जे आदि के मामले में सुरक्षा वयवस्था के साथ ही मौके पर जायें। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी राम अवतार वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अर्चना श्रीवास्तव, डीएफओ सुंदरेशा ,पुलिस क्षेत्राधिकारी महेंद्र प्रताप सिंह , तहसीलदार पीयूष साहू के अलावा विधायक प्रतिनिधि देवेश शाक्य ने भी पीड़ितों की समस्याएं सुनी। विधायक प्रतिनिधि देवेश शाक्य ने प्रशासनिक अधिकारियों से आपस के छोटे पूरे मामले को आपस में ही मिल बैठकर निपटाने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि इससे जहां अपराधों के आँकडों में इजाफे में कमी आएगी , वही लोगों के बीच कटुता का भाव नहीं रहेगा। इस अवसर पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शशि भूषण मिश्रा ,अधिशाषी अधिकारी निषाद मधुरमय , राजस्व निरीक्षक संदीप कुमार , सत्येंद्र तिवारी, सुधीर यादव ,अशोक कठेरिया आदि मौजूद थे। इस अवसर पर कुल आयी 93 शिकायतों में 13 शिकायतों का निस्तारण कर किया गया। जिलाधिकारी ने सभी शिकायतों का एक सप्ताह के भीतर निस्तारण किए जाने के कड़े निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन स्तर से टीम आकर शिकायतों के निस्तारण की गुणवत्ता की जांच कर सकती है। जबकि उनके द्वारा स्वयं भी शिकायतों के निस्तारण की जांच की जाएगी। यदि फर्जी निस्तारण पाया जाता है तो संबंधित अधिकारी कर्मचारी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। इसी तरह से औरैया एवं अजीतमल तहसील में भी तहसील दिवस का आयोजन हुआ।
More Stories
प्रयागराज4अगस्त25*मंत्री नन्दी ने करछना तहसील के बाढ़ प्रभावित कटका गांव का किया निरीक्षण*
लखनऊ4अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….
नई दिल्ली4अगस्त25*नरेंद्र मोदी ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबूसोरेन को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की