औरैया07नवम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर औरैया की अभी तक की बहुत महत्वपूर्ण खबरें
[07/11, 3:57 am] +91 96283 30454: *जिला स्तरीय स्थाई समिति की डीएम एसपी के साथ हुई बैठक*
*पुलिस प्रशासन व पत्रकारों के बीच सौहार्दपूर्ण तालमेल व पत्रकारों की समस्याओं पर हुई चर्चा*
*औरैया।* जिला स्तरीय मान्यता प्राप्त स्थाई समिति की एक बैठक बुधवार को मानस सभागार ककोर औरैया में जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक के साथ आयोजित हुई जिसमें पुलिस प्रशासन व पत्रकारों के बीच सौहार्दपूर्ण संबंध कायम रहने के साथ ही जिले के पत्रकारों की समस्याओं पर चर्चा की गई और समस्याओं के निराकरण का डीएम डॉ इंद्रमणि त्रिपाठी व एसपी अभिजित आर शंकर द्वारा भरोसा दिया गया। .समिति के सदस्यों द्वारा मांग की गई कि पत्रकारों के खिलाफ साजिश के तहत दी जाने वाली फर्जी शिकायतों की सक्षम अधिकारियों से जांच के बाद ही कोई कार्रवाई की जाए जिस पर डीएम एसपी द्वारा जांच के बाद ही कार्रवाई का भरोसा दिया गया और फर्जी पत्रकारों के मामले के मुद्दे पर जल्द सभी पत्रकारों के संस्थानों से उनके संवाददाताओं के संबंध में जानकारी कर सूची सार्वजनिक किए जाने का भी आश्वासन दिया गया। जिला स्तरीय मान्यता प्राप्त स्थाई समिति की बैठक में पत्रकारों के सामने कवरेज के दौरान आने वाली समस्याओं पुलिस प्रशासन के साथ ही उन सभी विभागों के सक्षम अधिकारियों द्वारा कवरेज के दौरान खबर सूचना की पुष्टि के लिए व्हाइट जारी किए जाने की मांग पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा पत्रकारों को सहयोग का भरोसा दिया गया। खबरों को लेकर आए दिन पत्रकारों को धमकियां दिए जाने और उनके विरुद्ध तरह-तरह की साजिश से किए जाने की भी तत्काल जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग भी पत्रकारों द्वारा उठाई गई ताकि पत्रकार निर्भीक होकर निष्पक्ष खबरों का प्रकाशन कर सकें और जनता को न्याय मिल सके। जिलाधिकारी डॉ इंद्रमणि त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक अभिजित आर शंकर ने स्थाई समिति के सदस्यों द्वारा पत्रकारों के संबंध में उठाए गए मुद्दों को गंभीरता से सुना और समस्याओं की यथा संभव निराकरण का भी भरोसा दिया। इस बैठक में जिलाधिकारी डॉ इंद्रमणि त्रिपाठी पुलिस अधीक्षक अभिजित आर शंकर जिला सूचना अधिकारी संजय कुमार त्रिपाठी मान्यता प्राप्त पत्रकार अरुण कुमार बाजपेई मान्यता प्राप्त पत्रकार सूर्य प्रकाश शर्मा मान्यता प्राप्त पत्रकार रवि दत्त मान्यता प्राप्त पत्रकार हरगोविंद सिंह सेंगर मौजूद रहे।
[07/11, 3:57 am] +91 96283 30454: *औषधि निरीक्षक ने दो मेडिकल स्टोर पर मारा छापा*
*मेडिकल स्टोरों से दवाओं के लिए सैंपल, एक्सपायरी दवाओं को अलग रखने के लिए कहा*
*फफूंद,औरैया।* नगर के दो मेडिकल स्टोरों पर औषधि निरीक्षक ने छापे मारकर वहां मौजूद दवाओं की जांच की,और दो दवाओं की जांच के लिए सैंपल लिए।साथ ही मेडिकल स्टोर पर अन्य अनियमिताएं मिलने पर उन्हें सात दिन में दुरुस्त करने की चेतावनी दी।औषधि निरीक्षक के छापों की खबर से कई मेडिकल स्टोर संचालक दुकानें बंद कर खिसक गयें।
बुधवार अपरान्ह औषधि निरीक्षक ज्योतिसना आनन्द फफूंद नगर के मोहल्ला ऊंचा टीला पहुंची और चिराग मेडिकल स्टोर पर छापा मारा।उन्होंने वहां रखी दवाइयों की गहनता से जांच की।वहां रखी एक्सपायरी दवाओं को बेतरतीब रखा देख ड्रग इंस्पेक्टर भड़क उठीं उन्होंने क्रय- विक्रय के बिल और फार्मासिस्ट की जानकारी की मेडिकल स्टोर संचालक फार्मासिस्ट के घर जाने की कहकर अन्य जवाब नहीं दे पाया। जिस पर उन्होंने सात दिन में सब कुछ दुरुस्त करने की चेतावनी देते हुए कहा कि अगर आइंदा व्यवस्था में गड़बड़ी मिली तो नोटिस देकर लाइसेंस कैंसिल की कार्यवाही की जाएगी।इसके बाद उन्होंने बाबरपुर रोड स्थित विदेनिया मेडिकल स्टोर पर छापा मारा और दवाइयों और कागजों की जांच की दुकान पर दो दवाओं के नमूने लिए।औषधि निरीक्षक ज्योतिसना आनन्द ने बताया कि दो मेडिकल स्टोरों की जांच की गई थी चिराग मेडिकल स्टोर में अनियमिताएं पाए जाने पर उसे दुरुस्त करने के लिए सात दिन का समय दिया गया है विदेनिया मेडिकल स्टोर पर दो संदिग्ध औषधियों के नमूने लेकर जांच के लिए लैब भेजे गये हैं।
[07/11, 3:57 am] +91 96283 30454: *बिधूना व दिबियापुर विधानसभा क्षेत्रों के सीमावर्ती गांव विकास से अछूते*
*सीमावर्ती गांवों पर नहीं जाता विधायकों सांसदों का ध्यान कैसे हो जन कल्याण*
*बिधूना,औरैया।* औरैया जिले के अंतर्गत आने वाले दो लोकसभा क्षेत्रों कन्नौज व इटावा की अलग-अलग दो विधानसभा क्षेत्रों बिधूना व दिबियापुर के सीमावर्ती गांव संबंधित सांसदों व विधायकों द्वारा ध्यान न दिए जाने से विकास से कोसों दूर पड़े हुए हैं जिससे इन गांवों के ग्रामीण समस्याओं के मकड़जाल में फंसे कराह रहे हैं। आखिर इन दोनों विधानसभा क्षेत्रों के सीमावर्ती गांवों के विकास पर जनप्रतिनिधियों का ध्यान कभी पहुंचेगा यह कह पाना काफी बेहद कठिन है। .औरैया जिले के अंतर्गत दो लोकसभा क्षेत्र कन्नौज व इटावा आते हैं वहीं दूसरी ओर कन्नौज लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत बिधूना विधानसभा क्षेत्र व इटावा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत दिबियापुर विधानसभा क्षेत्र आता है लेकिन इन दोनों विधानसभा क्षेत्रों के सीमावर्ती गांवों के विकास पर अब तक के सांसदों विधायकों का ध्यान नहीं पहुंचा है। बिधूना व दिबियापुर विधानसभा क्षेत्र के अंतिम छोर पर स्थित काम की ग्रामीण जनप्रतिनिधियों की उदासीनता से बेहद आहत है। इन दोनों विधानसभा क्षेत्र के सीमावर्ती गांवों का जमीनी धरातल पर आलम यह है कि देश की आजादी के बाद से अब तक तमाम ऐसे गांव भी है जो एक पक्की सड़क से भी नहीं जुड़ सके हैं। अधिकांश गांवों की कच्ची ऊबड़-खाबड़ कीचड़ और गंदगी से बजबजाती गलियां नालियां यहां की प्रमुख पहचान बनी हुई है। इन गांवों के वाशिंदों का दर्द यह है कि चुनाव के समय विकास का झांसा देकर उनके वोट हासिल करने के लिए राजनीतिक दलों के नेताओं की खूब धमाचौकड़ी रहती है लेकिन चुनाव बाद आम नेताओं की कौन कहे निर्वाचित विधायकों सांसदों के भी कभी इन सीमावर्ती गांवों में दीदार हो जाएं तो बहुत बड़ी गनीमत होगी। इन दोनों लोकसभा क्षेत्रों व दोनों विधानसभा क्षेत्रों में मौजूदा समय में सपा का कब्जा है लेकिन इसके बावजूद भी इन दोनों विधानसभा क्षेत्रों के सीमावर्ती गांवों में विकास की किरण नहीं पहुंच पा रही है जिससे ग्रामीणों में जनप्रतिनिधियों के प्रति नाराजगी साफ झलक रही है। क्षेत्र की राजनीति का बारीकी से परख करने वालों का मानना है कि यदि जल्द इन सीमावर्ती गांवों के विकास पर जनप्रतिनिधियों द्वारा ध्यान ना दिया गया तो आगामी चुनावों में संबंधित राजनीतिक दलों के नेताओं को बड़ा खामियाजा भुगतने की बात से इंकार नहीं किया जा सकता है। आखिर बिधूना व दिबियापुर विधानसभा क्षेत्रों की सीमावर्ती गांवों के दिन कभी बहुर सकेगें यह कह पाना फिलहाल बेहद मुश्किल है।
[07/11, 3:57 am] +91 96283 30454: *कृषि उत्पादन मंडी बिधूना में आढ़तियों के शोषण से किसान परेशान*
*कृषि मंडी में उपज बेंचने पर नहीं मिलता 6 आर (पक्का पर्चा) सुविधाएं भी नहीं*
*बिधूना,औरैया।* कृषि उत्पादन उप मंडी बिधूना में अधिकांश तथाकथित आढ़तियों द्वारा नियम कानून को ठेंगा दिखाते हुए उपज बेचने मंडी आने वाले किसानों का मनमाने तरीके से शोषण किया जा रहा है। किसानों द्वारा उपज बेचे जाने पर उन्हें 6 आर पक्का पर्चा भी नहीं दिया जाता है। कृषि मंडी में किसानों को निर्धारित किसी प्रकार की सुविधाएं भी नहीं मिल पा रही है और शिकायतों के बावजूद भी संबंधित अधिकारी अंजान बने हुए हैं जिससे पीड़ित किसानों में नाराजगी भड़क रही है। बिधूना तहसील मुख्यालय पर स्थित कृषि उत्पादन उप मंडी इन दिनों अव्यवस्थाओं की गिरफ्त में फंसी कराह रही है। .निर्धारित नियमों के अनुसार रजिस्टर्ड आढ़तियों को मंडी में ही दुकानों गोदामों पर उपज खरीदने की व्यवस्था निश्चित है किंतु इसके बाद भी तमाम आढ़तिए कृषि मंडी के बाहर सड़कों पर अपनी आढतें चलाते नजर आ रहे हैं। यही नहीं सबसे दिलचस्प और गौरतलब बात तो यह है कि कृषि मंडी में उपज बेचने आने वाले किसानों की उपज रखने के लिए बनाए गए प्लेटफार्मों पर मनमाने तरीके से तमाम तथाकथित आढ़तिए ही कब्जा जमाए हुए हैं। यही नहीं सबसे गौरतलब बात तो यह भी है कि आढ़तिए एकजुट होकर आपस में सांठगांठ बनाकर किसानों की उपज की काफी सस्ते भाव में बोली लगाते हैं और ऐसे में मजबूर होकर किसानों को काफी सस्ते में ही अपनी उपज बेचनी पड़ती है क्योंकि जे मंडी से वापस पुनः घर ले जाने में उन्हें फिर पुनः किराया भाड़ा खर्च करने की सोच किसान औने पौने में ही अपनी उपज बेचने में भलाई समझते हैं। इस मंडी में आलम तो यह भी है कि किसानों को अपनी उपज बेचने पर आढतियों द्वारा निर्धारित 6 आर पक्का पर्चा भी नहीं दिया जाता है सिर्फ सादे कागज पर हिसाब लिखकर दे दिया जाता है जिससे किसानों के होने वाले शोषण पर पर्दा पड़ा रहता है। भाकियू अराजनैतिक के जिलाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह यादव डॉ धीरेंद्र सिंह अनिल कुमार सिंह आदि क्षेत्रीय पीड़ित पीड़ित किसानों ने शासन व जिला प्रशासन को शिकायती पत्र भेजकर जल्द मामले की जांच कराने और समस्याओं के निराकरण करने की मांग की है।
[07/11, 3:57 am] +91 96283 30454: *भाई दूज कर मायके से बेटे के साथ बाइक से घर लौट रही थी विधवा महिला*
*अनियंत्रित होकर बाइक फिसलने से महिला की हुई मौत*
*परिजनों में मचा कोहराम पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा*
*बिधूना,औरैया।* भाई दूज कर अपने मायके से बेटे के साथ बाइक से वापस अपने गांव लौट रही महिला की अछल्दा नहर पटरी पर अचानक अनियंत्रित होकर बाइक फिसल कर गिरने से घायल हुई महिला की मौत हो गई है। इस घटना से मृतका के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। .प्राप्त जानकारी के अनुसार दिबियापुर थाना क्षेत्र के ग्राम कमारा निवासी लगभग 40 वर्षीय राधा देवी पत्नी स्वर्गीय प्रेम सिंह यादव अपने पुत्र ईशू के साथ बाइक से रविवार को भाई दूज पर अपने मायके उरावर थाना भदान जिला फिरोजाबाद गई हुई थी और वह बुधवार को अपने मायके से बेटे के साथ बाइक से अपने गांव कमारा आ रही थी तभी अछल्दा थाना क्षेत्र के अंतर्गत नहर पटरी पर पुर्वा मदा गांव के सामने खड़े पीपल के पेड़ के पास बाइक अनियंत्रित होकर फसल कर गिर गई जिससे बाइक के नीचे दबने से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला के पुत्र ईशू द्वारा अपनी मां को आनन-फानन उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अछल्दा ले जाया गया जहां पर चिकित्सक डॉ ललित मोहन ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी अछल्दा बृजेंद्र सिंह सोलंकी पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंच गए और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक महिला के पति का लगभग 15 वर्ष पूर्व बीमारी से देहांत हो गया था घर में महिला व उसका एक बेटा ही था जिसका रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था।
[07/11, 3:57 am] +91 96283 30454: *धन कमाने के साथ-साथ ईश्वर की करें आराधना-आचार्य मनोज अवस्थी*
*भागवत कथा के तीसरे दिन सुनाई गई ध्रुव चरित्र की कथा*
*जब पृथ्वी पाप से दबती है तो भगवान आकर पाप का नाश कर करते हैं धर्म स्थापना*
*औरैया।* शहर के मोहल्ला सत्तेश्वर ब्लाक गेट के पास श्री मद भागवत कथा पंडाल में पर चल रही साप्ताहिक श्रीमद् भागवत कथा के तीसरे दिन अंतर्राष्ट्रीय कथाकार आचार्य मनोज अवस्थी जी महाराज ने भगवान के चरित्र, ध्रुव और विदुर के बारे में बताते हुए कहा कि भक्त ध्रुव ने पांच साल की उम्र में ही भगवान को पा लिया था। ध्रुव की मां ने उन्हें समझाया था कि उनकी मौसी ने सही कहा है कि उन्हें भगवान की तपस्या करनी चाहिए। .आचार्य ने विदुर जी के बारे में कहा जाता है कि भगवान श्रीकृष्ण विदुर जी की कुटिया में भोजन करने गए थे और वहां केले के छिलके भी खाए थे। आचार्य ने आगे कहा कि जब भी पृथ्वी पाप से दबती है, तब भगवान अवतार लेकर पाप का नाश करते हैं और धर्म को स्थापित करते हैं। मनुष्य को यह समझना चाहिए कि धन कमाना ही श्रेष्ठ नहीं है, बल्कि धन कमाने के साथ-साथ ईश्वर की आराधना और भक्ति भी करनी चाहिए। इस मौके पर परीक्षित ममता पत्नी शिव कुमार पुरवार सहित अर्चना पुरवार, ज्योति पुरवार, नेहा पुरवार, राधा पुरवार, स्वाति पुरवार, आकांक्षा पुरवार, शिव कुमार छुन्ना श्रीवास्तव, विपिन पुरवार, विवेक पुरवार, विनय पुरवार, रामवीर चौहान, विकास पुरवार, ब्रजेश यादव, विजय कांत पुरवार, अनिल गुप्ता भट्ठा वाले,विशाल चौहान, विनय पोरवाल, संजू राठौर, राम जी पुरवार, महेश पुरवार, राज कुमार पुरवार, दीपे यादव, आशुतोष दुबे, रामजी दीक्षित, सुरेश पुरवार, सोनू गुप्ता, बृजेश अवस्थी सहित श्रोतागण मौजूद रहें।
[07/11, 3:57 am] +91 96283 30454: *वैदिक विज्ञानी खोज प्रतियोगिता का प्रथम चरण संपन्न*
*विज्ञान क्विज में एक सैकड़ा से अधिक छात्र-छात्राओं ने किया प्रतिभाग*
*फोटो-परीक्षा देते बच्चें*
*दिबियापुर,औरैया।* वैदिक इंटर कॉलेज, दिबियापुर में वैदिक साइंस क्लब के तत्वावधान में विज्ञान क्विज का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 12 तक के डेढ़ सौ से अधिक छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य जितेंद्र सिंह एवं वैदिक साइंस क्लब के समन्वयक मोहित सिंह ने बताया कि यह क्विज वैदिक विज्ञानी खोज प्रतियोगिता के प्रथम चरण के तहत आयोजित की गई। प्रतिभागियों से कक्षा वार विज्ञान, गणित, और सामान्य ज्ञान के विषयों पर आधारित 30 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे गए। यह आयोजन लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती, जिसे राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है, के उपलक्ष्य में सम्पन्न हुआ। आयोजन के अगले चरण में विज्ञान मॉडल और प्रोजेक्ट प्रतियोगिता 9 नवंबर को आयोजित की जाएगी, जो विश्व विज्ञान दिवस (10 नवंबर) के उपलक्ष्य में होगी। इस प्रतियोगिता में छात्र अपने विज्ञान संबंधी प्रोजेक्ट्स प्रस्तुत करेंगे। दोनों चरणों के शीर्ष प्रतिभागियों को 20 नवंबर को सम्मानित किया जाएगा।मोहित सिंह ने बताया कि क्विज प्रतियोगिता के दौरान जूनियर वर्ग (कक्षा 6 से 8) में 47 बच्चों ने भाग लिया, जबकि सीनियर वर्ग (कक्षा 9 से 12) में 80 बच्चों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षकों सहित शिक्षक सुशील कुशवाहा, हर्ष बर्धन अग्रवाल, आनंद शुक्ल और सौरभ शर्मा ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।
[07/11, 3:57 am] +91 96283 30454: *संकुल स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया दम-खम*
*सदर ब्लॉक के बीहड़पट्टी स्थित तिवरलालपुर संकुल में खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न*
*औरैया।* सदर ब्लॉक के ग्राम तिवरलालपुर में संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन कंपोजिट विद्यालय तिवरलालपुर में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन खंड शिक्षा अधिकारी सदर अजय विक्रम सिंह और एसआरजी सुभाष रंजन द्विवेदी व एआरपी अभिषेक औदीच्य ने सामूहिक रूप से किया। अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि बीईओ अजय विक्रम सिंह ने कहा कि खेल न केवल शारीरिक विकास का साधन हैं, बल्कि यह बच्चों में अनुशासन, सहयोग और नेतृत्व के गुण भी विकसित करते हैं। उन्होंने बच्चों से आग्रह किया कि वे पढ़ाई के साथ खेलों में भी रुचि लें, क्योंकि यही सफलता का आधार बनते हैं।
नोडल शिक्षक संकुल के विशाल सिंह ने भी बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि हार-जीत से अधिक महत्वपूर्ण खेल में भागीदारी है। कार्यक्रम में जूनियर शिक्षक संघ मंडल अध्यक्ष अखिलेश चतुर्वेदी व कंम्पोजिट विद्यालय तिवरलालपुर की प्रधानाध्यापक वंदना चतुर्वेदी ने भी बच्चों का उत्साहवर्धन कर ऐसी प्रतियोगिता समय समय पर आयोजित करने की बात कही। ब्लॉक खेल शिक्षक व प्रधानाध्यापक अमित बिसरिया व सहायक अध्यापक सत्यम दुबे, अतुल मिश्रा, रीतेश मिश्रा आदि ने को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, प्रतियोगिता में 50 मीटर दौड़ बालक वर्ग में प्राथमिक विद्यालय धनऊपुर से नारायण ने प्रथम स्थान,100 मीटर दौड़ बालक वर्ग में कंपोजिट विद्यालय असेवटा से अभिजीत, मीटर दौड़ बालिका वर्ग में प्राथमिक विद्यालय बबाइन से रचना, 400 मीटर दौड़ से उच्च प्राथमिक विद्यालय बबाइन से मोहिनी ने बाजी मारी। वहीं कबड्डी बालक वर्ग जूनियर स्तर में कंपोजिट तिवरलालपुर विजय हुई। इस मौके पर प्रशांत नील शुक्ला, वंदना चतुर्वेदी, साकेत दुबे, नूपुर द्विवेदी, रमाकान्त शर्मा, साक्षी, संदीप कुमार, पूनम गुप्ता, गीतादेवी, गार्गी पोरवाल, विनीता चतुर्वेदी, प्रतीक्षा, संपदा शुक्ला आदि अध्यापक व बच्चें आदि रहें।
[07/11, 3:57 am] +91 96283 30454: *जब-जब बढा अत्याचार भगवान ने लिया अवतार-आचार्य कन्हैया*
*औरैया।* सत्तेश्वर मोहाल मे चल रही श्री श्रीमदभागवत कथा के तृतीय दिन भगवान लीलाओ का वर्णन सुनाते हुए आचार्य अरूण अवस्थी (कन्हैया) ने बताया कि भगवान भी जब इस धरा धाम पर आये तो उन्होने मर्यादा का पालन किया और गुरूदेव भगवान से शिक्षा ग्रहण की भगवान होकर भी जब मनुष्य रूप मे आए तो उन्हे भी गुरूदेव की शरण मे जाना पडा भगवान श्रीकृष्ण के जीवन से यही शिक्षा हम सभी को ग्रहण करनी चाहिए। कथा के अनुसार विदुर मैत्रेय मिलन, कपिल भगवान की कथा, देवहूति संवाद, अनुसुइया माता की कथा, सती चरित्र, धुव्र चरित्र, जड भरत चरित्र की कथा का रसपान कराया, आचार्य ने बताया कि राक्षस पहले भी यज्ञ मे धार्मिक आयोजनो मे बाधा डालते थे आज भी कुछ राक्षसी प्रवृति के लोग धर्म मे बाधा डालने का कार्य करते है प्रभु श्रीराम ने जो भी कार्य किए है उनसे हम सभी को शिक्षा लेनी चाहिए। यजमान परिवार के सभी सदस्यो ने भगवान की आरती उतारकर व्यवस्था मे सहयोग किया। इस मौके पर अशोक कुमार चतुर्वेदी, अनुज चतुर्वेदी, नित्यानंद शुक्ला, परमानन्द चतुर्वेदी, शिवम त्रिवेदी, रमित तिवारी,उत्तम अग्निहोत्री आदि लोग रहें।
[07/11, 3:57 am] +91 96283 30454: *सेहदुल्लापुर में चल रही कंबाइन मशीन राजस्व व कृषि विभाग ने की कार्रवाई*
*औरैया।* ग्राम सेहदुल्लापुर में बिना सुपर स्ट्रॉ मैनेजमेंट सिस्टम (एसएसएमएस) के चल रही कंबाइन मशीन से पराली जलाने का खतरा बढ़ता जा रहा था, जो पर्यावरण के लिए नुकसानदेह है। शासनादेश और सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार, एसएसएमएस के बिना कंबाइन मशीन चलाना निषिद्ध है, क्योंकि इससे खेतों में पराली जलाने का खतरा बना रहता है।
सूचना मिलते ही तहसीलदार सदर रणवीर सिंह और एसडीओ कृषि हिमांशु कुमार ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की है। तहसीलदार रणबीर सिंह ने बताया कि तहसील क्षेत्र में पराली जलाने की घटनाओं पर सतर्क नजर रखी जा रही है। यदि किसी भी स्थान पर पराली जलाने की घटना पाई जाती है, तो संबंधित व्यक्ति पर जुर्माना लगाया जाएगा और कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस प्रभावी कार्रवाई के साथ ही प्रशासन ने किसानों को एसएसएमएस का उपयोग करने की अपील की है ताकि पर्यावरण को होने वाले नुकसान को रोका जा सके।
[07/11, 3:57 am] +91 96283 30454: *गाजियाबाद की घटना को लेकर बार एसोशिएशन के अधिवक्ता रहें हड़ताल पर* *- अधिवक्ताओं ने 9 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति को भेजा* *औरैया।* बार एसोसिएशन के अधिवक्ता आज बुधवार को गाजियाबाद की घटना को लेकर हड़ताल पर रहते हुए न्यायिक कार्य से विरत रहें। इसके साथ ही अधिवक्ताओं ने नारेबाजी करते हुए हड़ताल पर रहें। अधिवक्ताओं ने इस आशय का एक 9 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति भारत सरकार दिल्ली को भेजा है।
गाजियाबाद में हुए वकीलों पर लाठी चार्ज के विरोध में आज बुधवार को जिला जजी औरैया के अधिवक्ता हड़ताल पर रहते हुए न्यायिक कार्य से विरत रहें। बार एसोसिएशन की अधिवक्ताओं ने इस आशय का एक ज्ञापन उप जिला अधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति भारत सरकार दिल्ली को भेजा है जिसमें उन्होंने कहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा एडवोकेट प्रोटेक्शन लागू किया जाए। प्रदेश की समस्त अधिवक्ताओं को संविधान द्वारा प्रदत्त मूलभूत एवं मौलिक अधिकार तथा वॉक एवं अभिव्यक्ति की आजादी पर माननीय उच्च न्यायालय द्वारा लगाई गई रोक को समाप्त कराए जाने का प्रयास कराया जाना। प्रदेश के समस्त जनपद न्यायालय में व आउट कोर्ट एवं तहसील के न्यायालयों में अधिकारी एवं कर्मचारियों की भारी कमी होने के कारण लंबित मुकदमों की संख्या को बढ़ाने को रोकने के लिए मुकदमों की संख्या के आधार पर न्यायालयों की स्थापना व कर्मचारियों की नियुक्ति किया जाना। न्यायिक अधिकारियों की जवाब देही एवं पारदर्शिता के लिए प्रदेश के समस्त न्यायालयों में सीसीटीवी कैमरा लगवाई जाएं। तथा न्यायिक अधिकारियों की कार्यशैली एवं जवाबदेही सुनिश्चित कराई जाए। प्रदेश के अधिवक्ताओं की समक्ष आ रही प्रदेश व्यापी किसी भी प्रकार की समस्या के निस्तारण की बाबत समस्या का प्रभावी ढंग से निराकरण कराया जाना। अधिवक्ताओं को मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं जैसी प्रत्येक अधिवक्ता के लिए पक्के चैंबर एवं वाहन पार्किंग के लिए व्यवस्था कराई जाए। प्रदेश की समस्त अधिवक्ताओं को सामूहिक स्वास्थ्य बीमा योजना एवं टर्म पालसी से आच्छादित किया जाए। देशवा प्रदेश की राज्यसभा एवं विधान परिषद में अधिवक्ताओं का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित कराया जाए। प्रदेश में हो रही अधिवक्ता साथियों पर अपराधिक घटनाओं के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करवाई जाए। इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता हृदय नारायण पांडे, पूर्व अध्यक्ष अशोक अवस्थी, अधिवक्ता मनोज त्रिपाठी, सौरभ पांडे, अभिषेक प्रताप सिंह, पूर्व महामंत्री अरुण त्रिवेदी, उपाध्यक्ष नितिन अवस्थी, पिंटू पाल, अनुराग त्रिपाठी, रोहित शुक्ला, मीडिया प्रभारी शिवम शर्मा, भानु शुक्ला, श्री कृष्णा दुबे एडवोकेट आदि अधिवक्ता मौजूद रहें। जिला बार औरैया के अध्यक्ष संजीव कुमार चतुर्वेदी व महामंत्री शैलेश कुमार चतुर्वेदी के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने कचहरी पर पुलिस विरोधी नारेबाजी कर जताया आक्रोश व न्यायिक कार्य से विरत रहे। गाजियाबाद बार के द्वारा समस्त जिला बार से समर्थन की उपेक्षा पर हड़ताल रही।
[07/11, 3:57 am] +91 96283 30454: *तेज रफ्तार स्कॉर्पियो खाई में गिरने से आठ घायल*
*औरैया।* सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे पर बुधवार की सुबह करीब 2:30 बजे एक स्कॉर्पियो पर सवार आठ लोग कानपुर की ओर से लौटकर फफूंद की ओर जा रहे थे कि तभी स्कार्पियो अनंत्रित हो गई। जिससे उस पर सवार आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को औरैया के 50 शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर उनका उपचार किया गया।
बुधवार की भोर करीब 2:30 बजे कानपुर की ओर से फफूंद जा रही एक स्कॉर्पियो नेशनल हाईवे पर स्थित शताब्दी होटल के सामने अनियंत्रित होकर खड्ड में जा गिरी। गाड़ी के खड्ड में गिरते ही चीख पुकार मच गई। आसपास के लोगों द्वारा घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने गाड़ी में फंसे सभी लोगों को बाहर निकाला और औरैया के 50 शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया। जिसमें दिलशाद पुत्र जब्बार खान, गोरिया पत्नी दिलशाद, मुन्ना खा पुत्र जब्बार खान, अमन पुत्र जब्बार खान, इनायत पुत्री दिलशाद, जिया पुत्री दिलशाद, शिबू पुत्र शहाबुद्दीन, नाजिश पुत्र अनवर निवासी केसरवानी फफूंद घायल हो गयें। सभी घायलों को औरैया के 50 शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उनका उपचार किया गया।
[07/11, 3:57 am] +91 96283 30454: *किशोरी से छेडख़ानी के दोषी को तीन वर्ष की कैद*
*- थाना दिबियापुर क्षेत्र का छह वर्ष पुराना मामला*
*-25 हजार रुपये अर्थदंड भी लगाया*
*औरैया।* विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो अधिनियम) मनराज सिंह ने थाना दिबियापुर क्षेत्र में छह वर्ष पूर्व एक किशोरी के साथ छेडख़ानी करने के दोषी कृष्णकांत को तीन वर्ष के कारावास की सजा से दंडित किया है। उस पर 25 हजार रुपये अर्थदंड भी लगाया गया।
उक्त मामले की अभियोजन की ओर से पैरवी कर रहे डीजीसी व विशेष लोक अभियोजक (पॉक्सो) के अनुसार वादी ने थाना दिबियापुर में यह मामला दर्ज कराया। वादी ने लिखा कि उसकी 14 वर्षीय भतीजी चार अप्रैल 2018 की दोपहर एक बजे शौच क्रिया करने के लिए कब्रिस्तान के बगल में गई हुई थी। इसी दौरान गांव के रमेश का पुत्र कृष्ण कुमार (कृष्णकांत) निवासी चंदपुर (दिबियापुर) ने बलात्कार की नियत से पटक दिया और कुर्ता फाड़ दिया। शौच क्रिया से न लौटने पर घर वाले जब उसकी खोज में निकले तो पीडि़ता कुएं के पास मिली। लोगों को आता देख आरोपी भाग गया। रिपोर्ट के बाद पुलिस ने पॉक्सो की धाराओं में चार्जशीट कोर्ट में प्रस्तुत की। यह मामला विशेष न्यायालय (पॉक्सो अधिनियम) कोर्ट में चला तथा बुधवार को इस पर निर्णय हुआ। विशेष लोक अभियोजक ने किशोरी के साथ छेडख़ानी के दोषी को कठोर सजा देने की बहस की तथा बचाव पक्ष ने उसे निर्दोष बताया। दोनों पक्षकारों की सुनने के बाद अपर सत्र न्यायाधीश मनराज सिंह ने दोषी कृष्णकांत उर्फ कृष्ण कुमार को तीन वर्ष के कारावास व 25 हजार रुपए अर्थदंड की सजा से दंडित किया। कोर्ट ने जमा कराई गई अर्थदंड की आधी धनराशि पीडि़ता को अदा करने का भी आदेश दिया।
[07/11, 3:57 am] +91 96283 30454: *एसपी ने किया थाना कुदरकोटका आकस्मिक निरीक्षण,दिए आवश्यक निर्देश -* औरैया ।पुलिस अधीक्षक औरैया अभिजित आर. शंकर ने बुधवार को थाना कुदरकोट का आकस्मिक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने थाने की बैरिक, मालखाना(शस्त्रागार),महिला हेल्पडेस्क, सीसीटीएनएस कार्या0,सीसीटीवी कैमरे, सरकारी दस्तावेज/रजिस्टरों, वाहन का रखरखाव व थाना परिसर की साफ-सफाई आदि का निरीक्षण किया ।तथा थाना परिसर में खड़े वाहनों के निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित किया । इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने थाने का जनसुनवाई रजिस्टर, एंटी रोमियो रजिस्टर, नियुक्ति रजिस्टर, अपराध रजिस्टर तथा थानों के विभिन्न अभिलेखो व कार्यलेख कार्यालय का निरीक्षण तथा शस्त्रागार में मौजूद सभी असलहों की देखरेख व साफ सफाई हेतु भी सम्बन्धित को निर्देशित किया । निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष कुदरकोट सहित अन्य अधि0/कर्म0गण उपस्थित रहे।
More Stories
भागलपुर21नवम्बर24*दहेज के लोभी पति ने लेली मासूम पत्नी की जान।
कानपुर,21.11.2024*इथेनाल उत्पादन हेतु संस्थान स्थित शर्करा प्रयोगशाला में 21 नवबंर, 2024 को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच ब्वायलर पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ।
दिल्ली21नवम्बर24*दिल्ली में केंद्र सरकार के कर्मचारियों का भी समय बदला,