औरैया07अप्रैल*सभी अधिकारी जनता के प्रति संवेदनशील बने- जिलाधिकारी*
*सभी अधिकारी शासन की मंशानुसार अनुरूप कार्य करें – जिलाधिकारी*
*औरैया।* शासन द्वारा जिले में तैनात किये गये नवागत जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान उन्होने सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों को शासन की मंशानुसार कार्य करने, जनता के प्रति संवेदनशील बनने, पारदर्शी तरीके से कार्य करने, जनता के प्रति अच्छा आचरण अपनाने आदि को लेकर निर्देशित किया। उन्होने सभी अधिकारियों से कहा कि प्रत्येक अधिकारी अपने अधिकारों एवं दायरों दोनों को भलीभांति समझे, शासन के निर्देशों के दायरें में रहकर ही कार्य करें। कार्यालय में आने वाले फरियादियों की समस्याओं को गम्भीरता से सुना जायेे और उनकी समस्याओं को हल करायें। सभी अधिकारी जनता के प्रति संवेदनशील बने, कोई भी गलत आचरण न करें, अपने कार्यों में पारदर्शिता बनाये रखें। न्यायिक एवं प्रशासनिक दोनों ही प्रकार के कार्यों में त्वरित निर्णय लिया जाये। बेवजह कोई भी फाइल न रोकी जाये। सभी अधिकारी जनता की समस्याओं को सुनने की आदत डाले। सभी अधिकारी अपने अधीनस्थ्य कर्मचारियों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं को जरूर सुने। उन्होंने कहा कि सभी विभाग आपस में मिलकर काम करें तभी जनपद का विकास होगा। सभी अधिकारी अपने विभाग की 100 दिन की कार्ययोजना को पूर्ण करायें। बैठक में अपर जिलाधिकारी रेखा एस चौहान, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी अर्चना श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक एवं समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण मौजूद रहें।
 
 
 
 
 

 
                   
                   
                   
                  
More Stories
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
प्रतापगढ़31अक्टूबर25* सपूत DIG राजीव पाण्डेय को ‘केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक’
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*