November 15, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया07अगस्त23*दिबियापुर पुलिस ने 13 लाख रुपए की टप्पे बाजी करने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार।

औरैया07अगस्त23*दिबियापुर पुलिस ने 13 लाख रुपए की टप्पे बाजी करने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार।

*ब्रेकिंग न्यूज़*

*दिबियापुर /औरैया*

औरैया07अगस्त23*दिबियापुर पुलिस ने 13 लाख रुपए की टप्पे बाजी करने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार।

दिबियापुर से सत्यप्रकाश बाजपेयी की रिपोर्ट यूपीआजतक।

गिरफ्तार अभियुक्त शशि कुमार पुत्र हजारीलाल निवासी नगला महादेव देव खेड़ा थाना पचोखरा जिला फिरोजाबाद

फर्जी सोने के सिक्के दिखाकर सस्ते में दिलवाने के नाम पर करता है ठगी

राजस्थान में हींग बेचकर लोगों को फंसा कर दिबियापुर तक लाता है अभियुक्त गोपाल

राजस्थान में पीड़ित नरेंद्र सिंह चौहान को 2400 सिक्के को 13 लाख रुपए में तय की थी सौदा

वादी नरेंद्र चौहान निवासी राजस्थान सवाई माधोपुर ने दर्ज कराया था मुकदमा

फफूंद रेलवे स्टेशन के पास से 13 लाख रुपए की हुई थी टप्पे बाजी

4 लोगों ने मिलकर की थी टप्पे बाजी जिसमें एक अभियुक्त दिबियापुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

गिरफ्तार अभियुक्त शशि कुमार के पास से 1 लाख 90 हजार रुपये हुए बरामद

Taza Khabar