औरैया07अक्टूबर*बुद्ध कथा सुनने के लिए गोहना गांव में उमड़ा जनसैलाब*
खबर उत्तर प्रदेश औरैया से विकासखंड औरैया क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत गोहना गांव में गांव व क्षेत्र के सम्मानित लोगों के सहयोग से एक विशाल बुद्ध कथा का आयोजन किया गया है जिसमें भगवान बुद्ध के द्वारा बताए गए पंचशील के रास्तो पर चलने के लिए उपदेश दिया गए हैं उन पंचशील पर चलकर मानव कल्याण का भी रास्ता बताया गया है भगवान बुद्ध द्वारा जितने भी उपदेश दिए गएहै वह उपदेश वैज्ञानिक तर्क पर आधारित बताए गए हैं जिसमें मानव समाज को पूजा पाठ करने के लिए मना किया गया है कोई भी कर्मकांड करने के लिएजबरदस्ती थोपनेकी कोशिश नहीं की गई है धम्म गुरु बौद्ध भिक्षु एलपीजी द्वारा भगवान बुद्ध के द्वारा मानव का कल्याण कैसे होगा मानव अगर भगवान बुद्ध द्वारा बताए गए पंचशील के रास्ता पर चलकर खुद अपना कल्याण का रास्ता खोज सकता है जो भी पंचशील में उपदेश दिए हैं वह बुध कथा के द्वारा सुना कर लोगों को शिक्षित और बहुजन समाज को जागृत होने का रास्ता बताया गया है
More Stories
बाराबंकी5जुलाई25* जनपद न्यायाधीश ने न्यायालय परिसर में किया वृक्षारोपण*
बाराबंकी5जुलाई25*बाराबंकी जेल का औचक निरीक्षण*
लखनऊ5जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर लखनऊ की कुछ अति महत्वपूर्ण खबरें