औरैया06मई*भीषण गर्मी से बचने को नहर में बच्चों का स्टंट*
*परिजन से लेकर प्रशासन भी बेफिक्र,कहीं मौत की छलांग न बन जाए*
*औरैया।* नदी व नहरों में स्टंट के दौरान अक्सर जान चली जाने की सूचनाएं आती रहती। इन सबसे बेफिक्र औरैया की नहर में भीषण गर्मी से बचने के लिए कई किशोर हर रोज स्टंट कर रहे हैं। नहर में पानी भी खूब है, और ऊंचे पुल से ये किशोर छलांग लगा रहे हैं। ये छलांग कहीं मौत की छलाँग न हो जाए, प्रशासन और किशोर के परिजन दोनों बेफिक्र हैं। गुजरने वाले लोग जरूर ये स्टंट देख हैरत में हैं।
बढ़ती गर्मी से राहत पाना हर कोई चाहता है, लेकिन औरैया में इन मासूम किशोरों का गर्मी से बचाव का एक अनोखा अन्दाज आपके रोंगटे खड़े कर देगा। औरैया नहर पुल से यह किशोर नहर में छलांग लगाते हुए नजर आ रहे है। नहर पुल की ऊंचाई काफी होने और नहर में पानी का तेज बहाव के चलते कभी भी हादसा हो सकता है, लेकिन प्रशासन भी इस पर ध्यान नही दे रहा है। इन किशोरों के परिजन भी बेफिक्र हैं।अगर हादसा होता है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा? हालांकि यही हाल जिले में कई जगह देखने को मिल जायेगा, जहां छोटे- छोटे बच्चे नहर में अपनी जिन्दगी की परवाह किये बिना छलांग लगाकर नहाते नजर आयेंगे। लेकिन इस मौत की छलांग को रोकने वाले न परिजन है और न प्रशासन। इस तरह जिन्दगी को दांव पर लगाकर नहाना घातक साबित हो सकता है।
More Stories
कौशाम्बी28सितम्बर25*मृत गोवंश को दफनाए जाने की सूचना पर मौके पर पहुंचे विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ताओं ने जमकर कांटा बवाल*
कौशाम्बी28सितम्बर25*रोड किनारे जानलेवा गडढे होने से आये दिन जनता हो रही चोटिल*
अनूपपुर28सितम्बर25*सेवा पखवाड़ा के अवसर पर तीन दिवसीय आजीविका फ्रेश मेला का शुभारंभ*