May 11, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया06मई*विवाद के बाद पत्नी ने खाया जहर उपचार के दौरान मौत*

औरैया06मई*विवाद के बाद पत्नी ने खाया जहर उपचार के दौरान मौत*

औरैया06मई*विवाद के बाद पत्नी ने खाया जहर उपचार के दौरान मौत*

*पत्नी की मौत के बाद पति की हालत बिगड़ने से हुई मौत*

*एक वीडियो में सास व साली पर जहर खिलाने के आरोप*

*औरैया।* मजदूरी का काम न मिलने से आर्थिंक तंगी के कारण घर में हुए विवाद के महिला ने जहरीला पदार्थ खा लिया। पति ने महिला को सैफई आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। घटना के बाद मृतका परिजनों ने पति के साथ मारपीट कर दी। कुछ देर बाद पति की हालत बिगड़ी उसे भी अस्पताल में भर्ती कराया,उपचार के दौरान मौत हो गई। चिकित्सकों का कहना है कि युवक की भी मौत जहर खाने से हुई है। युवक का मौत से पहले का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें वह अपनी सास व साली पर कोल्डड्रिंक में जहर देने की बात कह रहा है। दैनिक भास्कर इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
फफूंद थाना क्षेत्र के गांव जगजीवनपुर निवासी प्रवीण दोहरे पुत्र राम हेत की शादी विगत 7 वर्ष पूर्व जनपद कानपुर देहात के थाना भोगनीपुर के गांव आमरोधा निवासी लक्ष्मी देवी पुत्री राजेश कुमार के साथ हुई थी। प्रवीण कुमार मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था। कुछ दिनों से प्रवीण को काम नही मिला था। जिसकी वजह से वह आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। खेती भी आधा बीघा थी और मां भी बीमार चल रही थी। घर मे पत्नी से विवाद भी हो जाता था। बुधवार को पत्नी से इसी बात को लेकर विवाद हो गया। पत्नी ने जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर प्रवीण उसे सैफई अस्पताल में लेकर गया। जहां पर इलाज के दौरान गुरुवार की देर रात मृत्यु हो गई। सैफई में प्रवीण के ससुरालीजन भी आ गए थे। जहां उन लोगों ने बेटी की मौत पर पति प्रवीण के साथ मे मारपीट कर दी। बताते है कुछ देर बाद उसकी हालत बिगड़ी और वहां पर मौजूद स्वजनों ने प्रवीण को अस्पताल में भर्ती कराया। शुक्रवार की सुबह प्रवीण की मृत्यु हो गई। मृत्यु की खबर गांव में आते ही कोहराम मच गया। गांव के हर ब्यक्ति की आँखे नम थी। प्रवीण का मौत से पहले का एक वीडियो सामने आया है, जो कि सैफई अस्पताल का हैं। वीडियो में प्रवीण अपनी सास व साली पर ही कोल्ड्रिंक में कुछ पिला देने का आरोप लगा रहा है। हालांकि परिजन कुछ नहीं बोल रहे है। पत्नी का शव गांव आया जिसका अन्तिम संस्कार भी कर दिया गया। प्रवीण का शव पोस्टमार्टम के बाद देर शाम इटावा से आयेगा। दोनों पक्ष से किसी ने पुलिस को तहरीर नही दी है। मृतक के तीन छोटे- छोटे बच्चे चमन 4 वर्षीय, शिखा 5 वर्षीय व तनु 3 वर्ष की है। थानाध्यक्ष ललिता कुमारी ने बताया कि अभी तक किसी तरफ से कोई तहरीर नही आई है , और न ही कोई सूचना दी गई है।

About The Author

Taza Khabar