औरैया06मई*नन्हे हाथों में कलम की जगह औजार, श्रम विभाग ने चलाया अभियान*
*औरैया।* नन्हे मासूम जिनके हाथों में पेंसिल और कॉपी किताब होनी चाहिए उनके हाथों में गाड़ियों को ठीक करने वाले रिम्स और औजारों को देखकर जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए अभियान चलाया गया। जिसमें बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया।
सदर कोतवाली क्षेत्र में सरकारी अस्पताल के समीप अचानक जिला प्रशासनिक अधिकारी यानी कि नायब तहसीलदार व श्रम परिवर्तन अधिकारी के द्वारा संयुक्त छापामारी की गई। छापामारी के दौरान मोटरसाइकिल रिपेयरिंग की दुकानों पर छोटे-छोटे मासूम नौनिहाल काम करते मिले। जिनके हाथों में पेंसिल की जगह पर गाड़ी खोलने के रिंच व औजार थे। अधिकारियों ने संयुक्त छापामारी करते हुए मौके से तीन नौनिहालों को अपने कब्जे में लिया व उनके लिखा पढ़ी करते हुए मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा है। इस दौरान नायब तहसीलदार मासूम नौनिहालों को समझाते और प्यार से स्कूल भेजने के लिए बताते दिखे।
नायब तहसीलदार के द्वारा मासूमों से कहा गया कि रोने की जरूरत नहीं है, बच्चों स्कूल जाओ तुम्हारी पढ़ाई में निःशुल्क करवा लूंगा। पढ़ लिख करके देश का भविष्य रोशन करो। इस तरह समझाने बुझाने से पकड़े गए बच्चों में सांत्वना भी मिली, वही श्रम प्रवर्तन अधिकारी रीमा सिंह ने बताया गया कि औचक छापेमारी के दौरान 3 बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया है। परीक्षण के बाद जांच के बाद दोषी दुकानदारों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही साथ उन्होंने यह भी बताया कि सरकार की व शासन की मंशा के अनुरूप अगर कोई भी दुकानदार छोटे बच्चों से बाल श्रम करवाएगा तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
More Stories
जयपुर28सितम्बर25*नेवर गिव अप की गूंज से गूंजा एस. वी पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव
नई दिल्ली28सितम्बर25*भारत एक ही सीरीज में पाकिस्तान को लगातार तीन बार रौंद बना एशिया का चैंपियन*:
जयपुर28सितम्बर25*द क्रॉउन मिस एंड मिसेज इंडिया का भव्य आयोजन*-