औरैया06फरवरी*युवक ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या ससुरालियों पर लगाए संगीन आरोप
वीडियो वायरल,
औरैया जनपद के अजीतमल कोतवाली अंतर्गत नगर पंचायत अटसू चौकी क्षेत्र के श्याम नगर वार्ड निवासी हेमंत उर्फ राजा शुक्ला पुत्र रविंद्र शुक्ला उम्र 28 वर्ष ने ससुरालियों पर संगीन आरोप लगाते हुए रविवार शाम करीब 5:00 बजे देसी कट्टा से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है घटना से पहले युवक ने अपना एक वीडियो भी बलाया जिसमें अपनी पत्नी तनु वह उसकी दो बहनें शिवानी प्रांशी उनकी मौसी भावना वंदना एवं मामा लल्लन पर संगीन आरोप लगाते हुए वीडियो बनाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है आरोप है कि युवक की पत्नी तनु और उसकी दो बहने एक ही घर में तीनों भाइयों से शादी की है जिनके पिता की मृत्यु मैं तीनों बहने अपने मायके दिल्ली गई हुई थी उसके बाद लौट कर नहीं आई ले ले जाने पर भी नहीं आई तथा बेइज्जत कर युवक को वहां से भगा दिया जिससे क्षुब्ध होकर युवक ने अपने घर पर गोली मार ली घायल अवस्था में परिजन युवक को अजीतमल सीएससी लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया सूचना पर मौके पर पहुंची औरैया पुलिस अधीक्षक चारू निगम में फोर्स के साथ घटना का जायजा लिया तथा हर संभव मदद का भरोसा दिया मृतक के भाई विशाल शुक्ला ने कोतवाली में तहरीर दी है पुलिस अधीक्षक ने तहरीर के आधार पर पुलिस को जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं वहीं पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है तथा फॉरेंसिक टीम की मदद से घटना की जांच में जुट गई हैll औरैया से राम जी पोरवाल की रिपोर्ट यूपीआजतक

More Stories
जयपुर २३ जनवरी २६*सोमानी इंटरनेशनल स्कूल, झोटवाड़ा का 23वाँ स्थापना दिवस अत्यंत हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया।
वाराणसी २३ जनवरी २६*बीएचयू का स्थापना दिवस : कुलपति ने ट्रॉमा सेंटर में किया हवन-पूजन,
वाराणसी २३ जनवरी २६*बसंत पंचमी स्नान : कोहरे की चादर में लिपटा बनारस, लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी*