औरैया06नवम्बर* भैया दूज का त्योहार परम्परागत तरीके मनाया गया।
[06/11, 8:27 PM] Om Kailash Rajput Phaohund: फफूँद/औरैया
[06/11, 8:27 PM] Om Kailash Rajput Phaohund: थाना फफूंद क्षेत्र में गुरुवार को नगर समेत ग्रामीणांचलों में जहां दीपोत्सव का पर्व मनाया गया वहीं शनिवार को बहिनों ने अपने भाइयों के माथे पर तिलक लगा कर मिष्ठान खिलाकर उनकी लंबी उम्र की कामना की। इस अवसर पर लोगों ने खूब जमकर पटाखे फोड़े तथा एक दूसरे का मुंह मीठा कराया और दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी कोतवाली व थाना फफूंद में भी दीपबली का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर पुलिस के लोगों ने थाना परिसर को दीपो की रोशनी से जगमगा दिया वहीं प्रकाश पुंज की छटा बिखेरती रोशनी से थाना प्रभारी ने सभी स्टाफ मिठाई खिलाकर सभी लोगों आभार व्यक्त किया।पुलिस के जवानों ने इस बार अधिकारियों के साथ सादा वर्दी में थाना परिसर में दीपावली का त्योहार मनाया।इस अवसर पर पुलिस थाने का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
पूर्णिया बिहार20जनवरी26* पूर्णिया पुलिस की बहुत बड़ी कामयाबी 250 ग्राम स्मैक के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार
पूर्णिया बिहार 20 जनवरी 26 *नवजात शिशुओं की सुरक्षा के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित*
,*मथुरा 20 जनवरी 26 छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण दिया गया*