औरैया06जुलाई2023*एसपी ने एएसपी व सीओ आवास निर्माण के लिए किया भूमि पूजन*
रिपोर्टरसत्प्रकाश बाजपेई
*दिबियापुर,औरैया।* गुरुवार को जनपद औरैया के नये अत्याधुनिक अपर पुलिस अधीक्षक व सीओ आवास निर्माण का भूमि पूजन पुलिस अधीक्षक चारु निगम ने किया।नगर के औरैया रोड़ पर स्थित जनता महाविघालय चंद्र नगर सेहुद के पीछे प्लाट में विधि- विधान, हवन पूजन तथा एसपी ने नींव की प्रथम ईंट स्थापित करके विधिवत भूमि पूजन सम्पन्न किया। पुलिस अधीक्षक ने निर्माणाधीन पुलिस अधीक्षक आवास का शिलान्यास किया।
एसपी चारु निगम ने बताया कि जनपद औरैया में अपर पुलिस अधीक्षक व सीओ आवास अत्याधुनिक व बेहतर सुविधाओं से युक्त निर्मित होगा।वही साइबर थाना भी बनेगा स्वीकृति मिल गई है, पर बजट सहित अन्य प्रक्रियाये शेष है।प्रकिया पूरी होते ही साइबर थाना का भी निर्माण जल्द बनेगा। तत्पश्चात एसपी ने ग्राउण्ड में पौधारोपण कर उपस्थित लोगों को वातावरण को स्वच्छ बनाने का संदेश दिया। कार्यक्रम मे क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार , दिबियापुर थाना प्रभारी राकेश कुमार शर्मा, एनटीपीसी चौकी इंचार्ज पूजा सोलंकी सहित अन्य संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों ने मौके पर उपस्थित रहकर भूमि पूजन में हिस्सा लिया।
More Stories
अयोध्या6अगस्त25*एटीएम बदलकर पैसा निकालने वाले गिरोह का सदस्य गिरफ्तार।*
कानपुर नगर6अगस्त25*शहर मे ट्रैफिक पुलिस प्रशासन ने लगातार हो रही बारिश में भी अपने कार्य को अंजाम दे रहे हैं*
कौशांबी6अगस्त25*एक एक कार्यकर्ता के दिलो दिमाग में जोश भर गए एम एल सी प्रताप गढ़ अक्षय प्रताप सिंह*