औरैया06जुलाई*आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आरपीएफ ने किया प्रदर्शन*
*दिबियापुर,औरैया।* बुधवार को आजादी के अमृत महोत्सव के तहत प्रयागराज से चलित डिस्प्ले वाहन द्वारा रेलवे स्टेशन फफूंद पर आरपीएफ की उपलब्धियों, रेलवे सुरक्षा बल के कार्य रेलवे पटरी न पार करने, पटरियों पर पत्थर व गिट्टी आदि न रखने एवं ट्रेनों पर गिट्टी पत्थर न फेंकने तथा रेलवे गेट के नीचे से न निकलने आदि के संबंध में रेल यात्रियों को जागरूक किया गया।
रेलवे सुरक्षा बल बैंड द्वारा देशभक्ति के गानों पर 75 मिनट धुन बजाकर प्रस्तुति दी एवं प्रचार प्रसार किया गया।।एकत्रित बच्चो को टॉफी, एवं खाद्य सामग्री वितरित की। उक्त कार्यक्रम के दौरान प्रभारी निरीक्षक आरपीएफ रजनीश राय स्टाफ के साथ कार्यक्रम के प्रारंभ में आगंतुक पार्टी का स्वागत अभिनन्दन किया गया।
More Stories
जयपुर6जुलाई25*’टाइगर ऑफ राजस्थान’ के निर्देशक-अभिनेता ने दर्शकों के साथ मनाया जन्मदिन
पूर्णिया बिहार 6 जुलाई 25* नगर परिषद कसबा में बांध निर्माण में अवैध रूप से मिट्टी कटाई को लेकर जताई आपत्ति
दिल्ली06जुलाई25* एलजी ने EOL गाड़ियों के प्रतिबंध पर दिल्ली सरकार को लिखा पत्र