औरैया06जनवरी2023*साहर थाना प्रभारी सुधीर भारद्वाज द्वारा ग्राम चौकीदारों को चाय पर बुलाकर कर किया गया सम्मेलन का आयोजन*
जनपद औरैया के साहर थाने में थाना प्रभारी सुधीर भारद्वाज की अध्यक्षता में थाना क्षेत्र के समस्त ग्राम चौकीदारों को बुलाकर चाय के साथ बैठक की शुरुआत की गई तथा ग्राम सुरक्षा समितियों के गठन हेतु योग्य सदस्यों को नामित किया गया साथ ही ग्रामों में रहने वाले संभ्रांत लोगों तथा दुराचारियों और अपराधी प्रवृति के व्यक्तियों की गतिविधियों के बारे में जानकारी साझा की गई इसी दौरान थाना प्रभारी सुधीर भारद्वाज ने प्रत्येक चौकीदार को ग्राम प्रहरी जैकेट, खाकी मंकी कैप, लाल गमछा तथा सिटी ,डोरी, एवरेडी टॉर्च तथा सेल आदि वस्तुएं प्रदान की गई साथ ही थाना प्रभारी सुधीर भारद्वाज द्वारा गुणवत्तापूर्ण भोजन जिसमें मिक्स वेज छोला पनीर पूड़ी पुलाव आदि भोजन व्यवस्था कराकर समस्त स्टाफ तथा समस्त चौकीदारों को इच्छा भोजन कराते हुए विदा किया गया जिससे समस्त चौकीदारों के चेहरे पर मुस्कुराहट नजर आई और थाना प्रभारी सुधीर भरद्वाज की प्रशंसा करते नजर आए।

More Stories
लखनऊ २३ जनवरी 26 *यूपी आजतक न्यूज चैनल पर बड़ी खबरें…
अयोध्या २३ जनवरी 26 *यूपी आजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरे
कानपूर नगर 23 जनवरी 26 *पेंशनर समाज पनकी ने पावर हाउस के महाप्रबंधक को सौपा ज्ञापन