औरैया05सितम्बर*शिक्षक दिवस पर केक काटकर मनाया गया पूर्व राष्ट्रपति का जन्मदिन*
*कंचौसी,औरैया।* क़स्बे के कंचौसी के सभी प्राथमिक विद्यालय व निजी स्कूलों में शिक्षक दिवस मनाया गया। इस दौरान पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद कर उनके जीवन से प्रेरणा लेने की छात्र-छात्राओं को नसीहत दी गई। समारोह में बच्चों ने केक काटकर शिक्षकों का सम्मान किया।अतिथियों ने डॉ. राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में महेश चंद्र, मंजेश कुमार सहित स्कूल स्टाफ छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। वही शिक्षक दिवस पर कस्बे में सोमवार को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों का सम्मान किया। शिक्षक दिवस पर सोमवार को बी एल पब्लिक स्कूल, डॉल्स डिलाइट पब्लिक स्कूल, प्राथमिक विद्यालय रानेपुर, कंपोजिट विद्यालय, सहित सभी स्कूलों के बच्चों ने शिक्षकों को सम्मानित किया। क़स्बे क़े अन्य शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं को डॉ. राधाकृष्णन के जीवन के बारे में बताया। साथ ही विद्यार्थियों को प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करने की जानकारी दी गई।इस अवसर पर मौजूद छात्र-छात्राओं ने गुरुजनों को स्मृति चिन्ह प्रशंसा पत्र देकर सम्मान किया गया। शिक्षक ने विचार व्यक्त करते हुए गुरुजनो के प्रति छात्र-छात्राओ की महत्ता का बखान किया।छात्र-छात्राओं के सच्चे शिक्षक बनने के लिए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही अतिथियो ने डाॅ. कृष्णन के जीवन पर विचार करते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने की बात कही। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में अतिथियों ने छात्र-छात्राओं को शिक्षक की महत्ता के बारे बताते हुए गुरुजनों का सम्मान करने की बात कही।
More Stories
सागर6जुलाई25*खुरई के सिविल अस्पताल को केन्द्र सरकार से मिला गुणवत्ता प्रमाण पत्र*
लखनऊ6जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कौशाम्बी6जुलाई25*ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ व्यक्ति की मौत*