औरैया05अप्रैल*सहार चिकित्साधीक्षक रहे डॉ सचान बने उपमुख्य चिकित्साधिकारी औरैया*
*सहार,औरैया।* चिकित्सा अधीक्षक रहे डॉ राकेश सचान का प्रमोशन फरवरी माह में हुआ था, लेकिन अभी तक उन्हें चार्ज नहीं दिया गया था। अधीक्षक पद छोड़ने के बाद चिकित्साधिकारी के रूप में सीएचसी सहार पर कार्य कर रहे थे। जिलाधिकारी औरैया द्वारा डॉ सचान का ट्रांसफर सीएचसी अधीक्षक अछल्दा के पद पर किया गया था, लेकिन उन्होंने अछल्दा चार्ज नहीं लिया था। मंगलवार को उन्हें जिला प्रतिरक्षण अधिकारी औरैया का चार्ज दिया गया है। डॉ सचान को दिव्यांगजन बोर्ड, जन्म मृत्यु पंजीकरण कार्यक्रम, कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम, अन्धता निवारण , स्वास्थ्य प्रमाण पत्र/आयु प्रमाण पत्र एवं चिकित्सा प्रमाणपत्र का नोडल अधिकारी मुख्य चिकित्साधिकारी औरैया द्वारा नामित किया गया है।

More Stories
कानपुर नगर 13जनवरी 26**शहर में पड़ रही ग़लन भरी ठंड से करें बचाव व रहे सुरक्षित,अस्पताल चिकित्सकों ने शहर वासियों और गांव वासियों को चेताया*
लखनऊ 13 जनवरी 26*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….
कौशाम्बी 13 जनवरी 26* यूपी आजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें