औरैया05अप्रैल*घर में घुस कर दी गालियां और जान से मारने की धमकी
1. मामला ग्राम पंचायत बमुरीपुर तहसील व जिला औरैया का है जहां शिव पूजन व अभिलाख ने घर में घुस कर दी गालियां।
2. कुंवर पाल व उनकी पत्नी और उनके पिताजी को गाली गलौज कर दी जान से मारने की धमकी।
3. अभिलाख अनिल शिव पूजन किए हैं ग्राम समाज व गरीबों की जमीन और पट्टों पर कब्जा।
4. ग्राम समाज की जमीन में लगवा दिया टावर जिसका किराया अभिलाख कंपनी से लेते हैं और इनका कई जमीनों पर कब्जा है ये भूमाफियो में गिने जाते हैं।
5. नाली का पानी ग्राम समाज की जमीन पर गया तो भू माफियाओं ने दी कुंवर पाल को लाशें बिछा ने की धमकी जिसका ऑडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।
6. अभिलाख अनिल शिवपूजन का आए दिन गरीबों पर अत्याचार बढ़ता जा रहा है कई शिकायतें करने पर भी इन लोगों के ऊपर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

More Stories
लखनऊ 14 जनवरी 26 * मकर संक्रांति के बाद योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल की अटकलें तेज
नई दिल्ली 14 जनवरी 26 * ईरान में बिगड़ते हालात के बीच भारतीय दूतावास। ..
*पूर्णिया बिहार 14 जनवरी 26*पूर्णिया पुलिस को मिला नया आईजी, सलामी दी गई*