औरैया04मई*तेज धूप व भीषण गर्मी से परेशान लोग नहर में नहाते समय उठा रहे लुफ्त*
*कंचौसी, औरैया।* गर्मी का सितम इन दिनों चरम सीमा पर है। करीब एक सप्ताह से मौसम के तीखे तेवरों ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए। सुबह से ही तेज धूप से होने वाली तपिश ने लोगों को परेशान कर दिया। भीषण गर्मी होने से लोग पसीने में भीग जाते हैं। उमस से लोगों को चिपचिपी गर्मी का भी अहसास हुआ। आलम यह है कि खुले में दो कदम चलना भी मुश्किल भरा साबित हो रहा है। बुधवार सुबह से ही सूर्य देवता ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए थे। इससे सड़क पर चल रहे लोगों को झुलसा देने वाली भीषण गर्मी का अहसास करा रही है। वहीं रुक-रुककर चल रही ठंडी हवा से थोड़ी राहत जरूर मिली है। हवाएं तीन किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली। ठंडी हवाओं से थोड़ी राहत तो जरूर मिली। लेकिन तेज धूप और भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए लोगों ने नहर को सहारा बनना पड़ा। बुधवार को सुबह से ही नहर में नहाने के नहर के पास बनी सीढ़ियों पर लोगों का तांता लग गया। नहर से नहाकर भीषण गर्मी और तेज धूप से बचाव कर लोग अपने निजी कार्यों को सुबह व शाम को निपटाने का प्रयास करने लगे। नगर व कस्बा के आशुतोष तिवारी (भूरा), अभय चौहान, ऋशु चौहान, मोनू सिंह, अभी भदौरिया, हर्षित गुप्ता (राधे), विकास गुप्ता, अनमोल गुप्ता, चिराग शुक्ला (तन्नु), पारस गुप्ता, रजनीश राठौर, विजय गौर (कालू), गोलू, कन्हैया, आदि के साथ आधा सैकड़ा से अधिक लोगों ने नहर में नहाते समय लुफ्त उठाया।
 
 
 
 

 
                   
                   
                  
More Stories
पूर्णिया बिहार31अक्टूबर25* पूर्णिया जिले की सभी सात सीटों पर महागठबंधन की जीत तय है/ जितेंद्र यादव
कानपुर देहात31अक्टूबर25*सरदार पटेल की150 वीं जयंती पर कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया
नई दिल्ली31अक्टूबर25* दोपहर तक विश्व एवं भारत की प्रमुख सुर्खियाँ 🌍*