October 15, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया04नवम्बर*जिलाधिकारी ने बैठक में पेंशन योजनाओं एवम सामुहिक विवाह की समीक्षा की*

औरैया04नवम्बर*जिलाधिकारी ने बैठक में पेंशन योजनाओं एवम सामुहिक विवाह की समीक्षा की*

[04/11, 19:46] Ram Prakash Sharma: औरैया04नवम्बर*जिलाधिकारी ने बैठक में पेंशन योजनाओं एवम सामुहिक विवाह की समीक्षा की*

*औरैया 4 नवंबर 2022*- जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी लाभपरक योजनाओं के अंतर्गत विभिन्न पेंशन योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने विशेष अभियान के तहत प्राप्त आवेदनों के लंबित पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी तथा जिला दिव्यांगजन अधिकारी को आगाह किया कि आगामी 15 दिन में प्राप्त आवेदनों का निस्तारण सुनिश्चित किया जाए अन्यथा की स्थिति में संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि जो भी आवेदन जांच उपरांत फीड किए जा चुके हैं, और पात्रता की श्रेणी में है, उनकी पेंशन स्वीकृत किए जाने की कार्यवाही तत्काल कराएं जिससे जरूरतमंदों को पेंशन का लाभ मिल सके। जिलाधिकारी श्री श्रीवास्तव ने सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण से विकासखंडवार प्राप्त आवेदनों की फीडिंग सहित जांच के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देश दिए कि प्राप्त आवेदनों की जांच व फीडिंग तत्काल कराएं तथा एक प्रति समाज कल्याण अधिकारी को उपलब्ध कराएं जिससे स्वीकृति की कार्यवाही पूर्ण की जा सके। उन्होंने कहा कि प्राप्त आवेदनों को लंबित रखा जाना बहुत आपत्तिजनक है, इसे किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आवेदन पत्र जिस स्तर पर लंबित पाए जाएंगे उसे बख्शा नहीं जाएगा।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, परियोजना निदेशक डीआरडीए हरेंद्र कुमार सिंह, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी बब्बन प्रसाद मौर्य सहित समस्त खंड विकास अधिकारी व संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
[04/11, 19:56] Ram Prakash Sharma: *जिलाधिकारी ने 6 नवंबर को होने वाले सामूहिक विवाह की समीक्षा की*

*औरैया 4 नवंबर 2022*- जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत 6 नवंबर 2022 को संपन्न होने वाले सामूहिक विवाह कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा करते हुए सभी संबंधितों को निर्देशित किया कि सभी अपनी अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाते हुए कार्यक्रम को सफलता पूर्वक संपन्न कराएं जिससे किसी प्रकार की कोई अव्यवस्था उत्पन्न न होने पाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि नामित जोड़ों के बैठने के साथ-साथ उनके साथ आने वाले अभिभावकों को भी उचित सम्मान दिया जाए। सभी व्यवस्थाओं को समय रहते पूर्ण कर लिया जाए और कार्यक्रम के समय दी जाने वाली सामग्री भी गुणवत्तापूर्ण हो इसमें किसी प्रकार की कोई अनियमितता क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर पेयजल व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के लिए अन्य व्यवस्थाओं के साथ पानी टैंकर की उपलब्धता, सफाई व्यवस्था तथा मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए। समाज कल्याण अधिकारी डॉ इंद्रा सिंह ने बताया कि सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 222 जोड़ों का विवाह चौधरी विशंभर सिंह भारतीय विद्यालय इंटर कॉलेज के प्रांगण में संपन्न किया जाएगा। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, परियोजना निदेशक डीआरडीए हरेंद्र कुमार सिंह, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी बब्बन प्रसाद मौर्य, जिला दिव्यांगजन अधिकारी आशुतोष सिंह, समस्त खंड विकास अधिकारी व समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत उपस्थित रहे।

Taza Khabar