औरैया04जून*आज भी कुछ लोग मानव जाति को अछूत जैसे शब्दों से नवाजते है
*ब्यूरो रिपोर्ट औरैया*
*एंकर*
खबर उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद दिबियापुर के महामाया पॉलिटेक्निक ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी कॉलेज की है जहां पर भारतीय संविधान में भले ही आज जाति व्यवस्था खत्म हो गई लेकिन उत्तर प्रदेश में आज भी जाति व्यवस्था चरम सीमा पर चढ़कर बोलती है योगीराज में जाति व्यवस्था चरम सीमा पर देखने को मिल रही है इसका कुछ नजारा विद्यालय के शिक्षक अनुज चतुर्वेदी के द्वारा देखने को मिला जिनके द्वारा कहां गया कि मैं ब्राह्मण हूं मैं तुम्हें फ्री में शिक्षा नहीं दे सकता अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक माइनॉरिटी समुदाय के छात्र छात्राओं के साथ विद्यालय मे किया जाता सौतेला और जातिसूचक अभद्र भाषा का प्रयोग और कहा जाता कि तुम गरीब हो तुम पढ़ लिख कर क्या करोगे तुम्हें तो खेती ही करनी है और प्रयोगात्मक परीक्षाओं में भी जाति के नाम पर शोषण करते इसी के आधार पर उन्हें कम मार्क्स दिए जाते हैं इसी कारण से छात्रों ने
स्कूल आना जाना भी बंद कर दिया है वहां के अध्यापक अनुज चतुर्वेदी ने कहा मैं ब्राह्मण हूं एससी ओबीसी माइनॉरिटी के छात्रों को कभी मुफ्त में शिक्षा नहीं दूंगा क्योंकि तुम ऐसी हो तुम्हें तो खेती और जानवर चराने ही पड़ेंगे जिसकी सूचना लिखित रूप में बच्चों ने भारतीय संविधान सुरक्षा संगठन को दी जहां पर भारतीय संविधान सुरक्षा संगठन प्रधानाध्यापक को सूचना देकर वहां पर पहुंचा पहुंचते ही प्रधानाध्यापक मौके से चले गए वहां पर खड़े अध्यापकों ने बच्चों से और संगठन के पदाधिकारियों से बेखुदी बातें की जिसमें संगठन में और बच्चों में काफी आक्रोश जाहिर हो गया उसके बाद प्रधानाध्यापक बुलाए गए जबकि यह भी बताते चलें कि प्रधानाध्यापक साल में दो बार आने का संकेत मिला है और संगठन के पदाधिकारियों से प्रधानाध्यापक ने बात की बच्चों की समस्याओं का निराकरण करने का 4 दिन का समय मांगा है संगठन के मुख्य पदाधिकारी राष्ट्रीय महासचिव संजेश कुमार राव जी, प्रदेश प्रभारी सावन गौतम जी, जिला अध्यक्ष सरदार गौतम जी, राजकिशोर आजाद जी, मंडल सचिव नरेंद्र प्रताप सिंह जी, प्रदेश सचिव डॉ नागेंद्र सिंहाल, आदि पदाधिकारी गण मौजूद रहे जिला अध्यक्ष सरदार गौतम और प्रधानाचार्य के बीच काफी देर तक बातचीत होती रही

More Stories
कानपुर नगर 13जनवरी 26**शहर में पड़ रही ग़लन भरी ठंड से करें बचाव व रहे सुरक्षित,अस्पताल चिकित्सकों ने शहर वासियों और गांव वासियों को चेताया*
लखनऊ 13 जनवरी 26*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….
कौशाम्बी 13 जनवरी 26* यूपी आजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें