औरैया04अप्रैल*शेमफोर्ड फफ्यूचरिस्टिक के-12 स्कूल औरैया में 4 अप्रैल को विद्यालय में नए सत्र 2022-23 की कक्षाओं का प्रारंभ किया गयाI
सर्वप्रथम विद्यार्थियों सहित शिक्षक शिक्षिकाओं ने प्रार्थना सभा का आयोजन कियाI जिसमें विद्यार्थियों को रोली, अक्षत एवं चंदन का तिलक लगाकर भव्य स्वागत किया गयाI
विद्यार्थियों ने कक्षा में अनेक गतिविधियों का आनंद लिया I जिसमें उन्होंने ने सुंदर चित्राकृतियों को कागज पर उताराI बच्चे विद्यालय के प्रथम दिन बड़े ही उत्साहित दिखाई दिए और उन्होंने कक्षा में कविता, कहानी, खेल एवं चित्राकृतियों के माध्यम से शिक्षकों को अपने क्रियाकलाप से प्रभावित कियाI
प्रार्थना सभा के अंत में प्रधानाचार्या डॉ. मीनाक्षी नरुला जी ने बच्चों को नए सत्र की हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद दिया और विद्यार्थियों को अपने जीवन लक्ष्य को निर्धारित करने के विषय में बताते हुए उन्होंने कहा कि ‘विद्या सर्व धनम् प्रधानम् अस्ति ‘ अर्थात् विद्या सभी धनो में श्रेष्ठ हैI हमें विद्या का अर्जन बड़े ही उत्साह, लगन और कर्मशीलता के साथ करना चाहिएI उन्होंने उल्लेख किया कि स्कूल में कई मल्टीपल इंटेलिजेंस-आधारित गतिविधि क्लबों की पेशकश की गई है और उन्होंने छात्रों को एक गतिविधि क्लब पर विचार करने के लिए प्रेरित किया जो उनकी सीखने की शैली के लिए सबसे उपयुक्त है। इसके अलावा, उन्होंने छात्रों को अपने भविष्य के प्रयासों की बात आने पर कोई कसर नहीं छोड़ने के लिए भी प्रोत्साहित किया।
More Stories
बाराबंकी3सितम्बर25*रामस्वरूप विवि प्रशासन ने बिना मान्यता की पढ़ाई को लेकर उठे विवाद पर दी सफाई
लखनऊ3सितम्बर25*“6.22 लाख बिजली मीटर हवा में गायब! यूपी में स्मार्ट मीटर की आड़ में ‘स्मार्ट घोटाला’,
सहारनपुर3सितम्बर25*थाना कोतवाली देहात पुलिस ने 03 वारण्टी आरोपी किए गिरफ्तार…*