January 14, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया03जनवरी*स्कूटी से गिरकर महिला की दर्दनाक मौत*

औरैया03जनवरी*स्कूटी से गिरकर महिला की दर्दनाक मौत*

औरैया03जनवरी*स्कूटी से गिरकर महिला की दर्दनाक मौत*

*औरैया।* कोतवाली क्षेत्र के हाईवे रोड मधूपुर नहर के समीप सोमवार को अपराह्न स्कूटी से गिरकर एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे सरकारी एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार किया है। महिला की मौत पर परिजनों का करुण क्रंदन गूंज रहा था।
जनपद जालौन थाना सिरसा कलार क्षेत्र के ग्राम रायपुर की मडैया निवासी कैलाशी 58 वर्ष पत्नी छेदा लाल अपने पुत्र दरोगा बाबू के साथ जनपद इटावा थाना बकेवर क्षेत्र के ग्राम अंदाबा में अपनी बेटी की ससुराल से दवा लेकर स्कूटी से वापस जालौन जा रही थी। जैसे ही वह कोतवाली क्षेत्र के हाईवे रोड ग्राम मधूपुर नहर के समीप पहुंची, उसी समय एक बाइक ने कट मार दिया। जिससे बाइक असंतुलित होने से महिला रोड पर गिर पड़ी, तथा उसे गंभीर चोटें आई। दुर्घटना की सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस के माध्यम से महिला को 50 शैय्या युक्त जिला संयुक्त चिकित्सालय औरैया में भर्ती कराया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना की सूचना पर परिजन एवं पुलिस अस्पताल पहुंच गई। परिजनों ने महिला का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया। महिला की मौत से परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल था।

Taza Khabar