औरैया03अगस्त*एडीजे फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट द्वितीय हुए कोरोना पॉजिटिव, न्यायालय हुआ 2 दिन के लिए बंद।
औरैया- अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट द्वितीय सुनील कुमार सिंह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से जनपद न्यायालय में हड़कंप मच गया है। अपर जिला जज कक्ष संख्या 1 और मुख्य चिकित्साधिकारी की संयुक्त रिपोर्ट के आधार पर जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार वर्मा ने एहतियात के तौर पर सम्पूर्ण न्यायालय को अगले 48 घंटे तक बंद रखने का आदेश जारी करते हुए पूरे परिसर का सेनेटाइजेशन कराने का निर्देश जारी किया है। फिलहाल 04 और 05 अगस्त को जिला न्यायालय पूर्ण रूप से बंद रहेगा और इन तिथियों के मुकद्दमों की सुनवाई अगले महीने यानी 05 और 06 सितंबर को होगी।
जनपद न्यायाधीश के निर्देश के अनुसार 04 अगस्त को नियत जमानत प्रार्थना पत्रों की सुनवाई अब 08 अगस्त को होगी जबकि 05 अगस्त के लिए नियत जमानत प्रार्थना पत्रों की सुनवाई अब 10 अगस्त को होगी। 4 अगस्त के अर्जेंट और रिलीज के मामलों की सुनवाई अब सामान्य न्यायालयों द्वारा 8 अगस्त को जबकि पूर्व से निर्धारित ऐसे ही मामलों की 5 अगस्त की सुनवाई अब 10 अगस्त को होगी। जेल में निरुद्ध बंदियों के 4 अगस्त की निर्धारित तारीख की सुनवाई अब 17 अगस्त को होगी। इसी प्रकार 5 अगस्त की निर्धारित तारीख के मामलों को अब 18 अगस्त को सुना जाएगा। जिन मुकद्दमों का निर्णय 4 अगस्त को होना था उनका निर्णय अब 8 अगस्त को जबकि 5 अगस्त के मामलों का निर्णय 10 अगस्त को होगा।
More Stories
मथुरा4जुलाई25* स्थगन आदेश के उल्लंघन बाबत विपक्षियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही मांग*
मथुरा4जुलाई25* बांके बिहारी सेवा समिति ने 21 कन्याओं का सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न कराया*
कौशाम्बी4जुलाई2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें