October 19, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया02दिसम्बर2023*वृद्ध आश्रम में सम्मानित वृद्ध जनों के साथ नया वर्ष का रंगारंग कार्यक्रम मनाया गया।

औरैया02दिसम्बर2023*वृद्ध आश्रम में सम्मानित वृद्ध जनों के साथ नया वर्ष का रंगारंग कार्यक्रम मनाया गया।

औरैया02दिसम्बर2023*वृद्ध आश्रम में सम्मानित वृद्ध जनों के साथ नया वर्ष का रंगारंग कार्यक्रम मनाया गया।

आज दिनांक 1 जनवरी 2023 को माधव हैप्पी ओल्ड एज होम आनेपुर औरैया में पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के गरीब लाभार्थियों के साथ वृद्ध आश्रम में सम्मानित वृद्ध जनों के साथ नया वर्ष का रंगारंग कार्यक्रम मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि पी सी श्रीवास्तव जिलाधिकारी औरैया द्वारा कंबल वितरण कर वृद्ध जनों का आशीर्वाद लिया साथी उन्होंने कहा कि आज बड़ा विशेष अवसर है जिसमें जो सेंटर के बच्चे आए हैं उनको हमारा आशीर्वाद है उन्होंने यह भी कहा कि हम मानस पर कई घंटे बोल सकते हैं यह एक ऐसी जगह है जहां मैं बहुत अधिक नहीं बोल सकता हूं तथा वृद्धा आश्रम की व्यवस्थाओं को देखकर हर्ष व्यक्त किया एवं बच्चों से यह भी कहा जब हमारी कभी भी किसी भी समय जरूरत पड़े तो मुझे आप लोग बता सकते हैं साथ में संस्था ऑक्सफोर्ड शिक्षा प्रसार संस्थान के सचिव श्री राजवर्धन शुक्ला ने सभी काआभार व्यक्त किया साथ में यह कहा समय-समय पर आप लोग ऐसे कार्यक्रमों में आते रहें जिससे कि हमारे बच्चों का एवं हमारे सम्मानित वृद्ध जनों का हौसला बढ़ता एवं UPL NTPC से एचआर अनीता मैम का जन्मदिन बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया साथ में जिला अधिकारी महोदय ने आज के कार्यक्रम का मुख्य अतिथि घोषित किया तथा बच्चों को प्रेरणा दी कि यह जन्म से नहीं देख सकती हैं यह नहीं जानती हैं गुलाब का फूल कैसा होता है यह किसी चीज को इन्होंने कभी नहीं देखा है उसके बावजूद यह एचआर पद पर कार्य कर रही हैं तथा लोगों की प्रेरणा स्रोत है मैं स्वयं जाकर भी इनके कार्य को देखूंगा और जो विकलांग 20 बच्चे हैं जिन की रोशनी जन्म से चली गई है उनकी यह प्रेरणा स्रोत बनेगी मैं उन बच्चों को भी इनसे मिलाऊंगा इस कार्यक्रम में उपस्थित जिलाधिकारी महोदय पीसी श्रीवास्तव संस्था सचिव राजवर्धन शुक्ला कोषाध्यक्ष अनुराधा शुक्ला राष्ट्रीय कवि अजय अंजाम शुक्ला UPL NTPC अनीता जी एवं उनकी समस्त टीम वृद्धाश्रम प्रबंधक नरेंद्र पाल एवं सम्मानित बुजुर्ग जन उपस्थित रहे

Taza Khabar