October 28, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया02जनवरी2023*० जरूरतमंदों के लिए खुला निः शुल्क वस्त्र बैंक ० मा.जिलाधिकारी महोदय ने किया वस्त्र बैंक का शुभारंभ ०

औरैया02जनवरी2023*० जरूरतमंदों के लिए खुला निः शुल्क वस्त्र बैंक ० मा.जिलाधिकारी महोदय ने किया वस्त्र बैंक का शुभारंभ ०

औरैया02जनवरी2023*० जरूरतमंदों के लिए खुला निः शुल्क वस्त्र बैंक ० मा.जिलाधिकारी महोदय ने किया वस्त्र बैंक का शुभारंभ।

 

26 जनवरी से जरूरतमंदों हेतु अटल आश्रय ग्रह में होगी रोटी बैंक की शुरुआत 🌱💖🌱💖🇮🇳🌱💖🌱💖 एक विचित्र पहल सेवा समिति रजि. औरैया द्वारा नववर्ष के पावन अवसर पर आज दिनांक 2 जनवरी 2023 दिन सोमवार को प्रातः 11 बजे अटल आश्रय ग्रह, औरैया में निः शुल्क वस्त्र बैंक का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री प्रकाश चंद श्रीवास्तव जिलाधिकारी, औरैया के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलन व सरस्वती माता के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया, कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री राजवर्धन शुक्ला (प्रबंधक ऑक्सफोर्ड शिक्षा प्रसार संस्थान) मौजूद रहे, जिलाधिकारी महोदय ने अपने उद्बोधन में कहा कि समाज सेवी संगठन विचित्र पहल के द्वारा यह बहुत ही सराहनीय पहल है जिसके माध्यम से सर्द ऋतु में वास्तविक जरूरतमंद लोगों को वस्त्र मुहैया कराए जाएंगे उन्होंने स्वयं अपने अनुपयोगी ऊनी वस्त्रों को वस्त्र बैंक के माध्यम से जरूरतमंद लोगों को समर्पित किये तथा लोगों से अपील की, कि वह अपने अनुपयोगी वस्त्रों को वस्त्र बैंक में पहुंचाकर पुनीत कार में योगदान दें, जिलाधिकारी महोदय ने आगामी 26 जनवरी को अटल आश्रय गृह में रोटी बैंक के शुभारंभ हेतु स्वयं 5-5 कुंतल दाल चावल आदि खाद्य सामग्री मुहैया कराने की घोषणा की। विशिष्ट अतिथि ऑक्सफोर्ड शिक्षा प्रसार संस्थान के प्रबंधक राजवर्धन शुक्ला ने कहा कि यह बहुत सराहनीय पहल है, वस्त्रों के साथ जरूरतमंद लोगों को वस्त्रों के साथ भोजन भी मुहैया कराया, सर्द ऋतु में ऊनी वस्त्रों द्वारा जरूरतमंद लोगों को काफी राहत मिलेगी, समिति के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि समिति द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर बेसहारा लड़कियों के विवाह व जरूरतमंदों की यथासंभव निरंतर मदद की जा रही है। कार्यक्रम का संयोजन सभासद प्रकृतिकांत छैया त्रिपाठी को बनाया गया था, आयोजन के समापन पर समिति के सक्रिय सदस्य व्यापारी नेता नीरज पोरवाल ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अधिशासी अधिकारी रामआसरे कमल, डॉ . ओमवीर सिंह, कपिल गुप्ता, बैंक से सेवानिवृत्त अधिकारी शेखर गुप्ता, तेज बहादुर वर्मा, राकेश गुप्ता, योगेश गुप्ता, विनोद यादव कल्लू, सभासद पंकज मिश्रा, संतोष कुशवाहा, महिला शाखा तुलसी “सखी ग्रुप” की प्रभारी लक्ष्मी बिश्नोई, जूनियर शाखा अनमोल के अध्यक्ष अजय पोरवाल, मोहित अग्रवाल लकी, सुनील अवस्थी, अर्पित गुप्ता, अरविंद यादव आदि 2 सैकड़ा लोग मौजूद रहे।*

Taza Khabar