औरैया02अक्टूबर*एरवाकटरा में पधारे पदम गोस्वामी का नगर वासियों ने रात में किया गर्मजोशी के साथ किया स्वागत।
एरवाकटरा (औरैया) -प्राप्त जानकारी कस्बा एरवा सब्जी बाजार में कानपुर से वृंदावन जा रहे रास्ते में बीच पड़ने बाले एरवाकटरा में पुरुषोत्तम धाम पर रुके 1 घंटे के लिए ठहरे पदम गोस्वामी महाराज का स्वागत कस्बा वासियों ने किया भाजपा नेता पुरुषोत्तम तिवारी द्वारा स्वामी एवं भक्तों का बिहारी जी के अंगोछा गमछा एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया वृंदावन बांके बिहारी से आए पदम गोस्वामी महाराज ने कस्बा वासियों से कहा आप लोगों ने मुझे वह दे दिया वह किसी ने नहीं दिया आप लोग धर्म के प्रति ईमानदार रहें आपके बच्चे आगे चलकर अच्छे बने मैं बिहारी जी को अर्जी लगा देंगे आप वृंदावन आकर दर्शन करें बिहारी जी के इस मौके पर श्रीश चंद्र तिवारी विक्कू बब्बी पूर्व इस्पेक्टर श्री प्रकाश यादव राजेंद्र कुमार सक्सेना अमित वर्मा ,थाना अध्यक्ष पप्पू सिंह आदि लोग थे।
रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता

More Stories
लखीमपुर खीरी 3दिसम्बर 25*जिले में सरकारी भूमि पर हो रहे अवैध कब्जे, जिला प्रशासन मौन, बना चर्चा का विषय*
नई दिल्ली 3दिसम्बर 25*🏵️दिल्ली नगर निगम उपचुनाव में BJP की बड़ी जीत!*
लखनऊ 3दिसम्बर 25*✳️200 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा BJP का हाईटेक UP मुख्यालय..!*