May 17, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया02अक्टूबर*कृष्ण सुदामा की मित्रता से प्रेरणा लेने की जरूरत- आचार्य कान्हा जी*

औरैया02अक्टूबर*कृष्ण सुदामा की मित्रता से प्रेरणा लेने की जरूरत- आचार्य कान्हा जी*

औरैया02अक्टूबर*कृष्ण सुदामा की मित्रता से प्रेरणा लेने की जरूरत- आचार्य कान्हा जी*

*बिधूना,औरैया।* बिधूना कस्बे के भरथना रोड पर चल रही श्रीमद् भागवत कथा एवं संगीतमयी राम कथा के सातवें दिन भागवताचार्य अरुण कुमार अवस्थी कान्हा जी ने कथा प्रवचन में सुदामा चरित्र का मार्मिक वर्णन करते हुए कहा कि कृष्ण सुदामा की मित्रता से लोगों को प्रेरणा लेने की जरूरत है। भागवताचार्य श्री अवस्थी ने कहा कि मित्रता में गरीबी अमीरी का कोई मायने नहीं होता है सच्चा मित्र वही है जो मित्र के संकट में उसके काम आए। किसी को अपने मित्र के साथ कभी छल कपट नहीं करना चाहिए अन्यथा उसका फल भोगना ही पड़ता है। उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागवत पुराण पुराणों में सर्वश्रेष्ठ है। इस कलयुग में इसके श्रवण मात्र से मानव का कल्याण संभव हो जाता है। भागवताचार्य श्री अवस्थी ने प्रवचन करते हुए कहा कि माता पिता की सेवा और सदाचरण ही ईश्वर की सच्ची पूजा है मानव को सुख में भी ईश्वर का स्मरण करते रहना चाहिए ताकि जीवन से दुख दूर रहें। कथा के समापन पर आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया। श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन में ओमप्रकाश पोरवाल कक्का सर्वेश पोरवाल सत्यनारायण राजेंद्र नरेन्द्र किशन पोरवाल मनोज दीपक भोला प्रदीप आर्यन संछिप्त पोरवाल आदि का अहम योगदान रहा है। श्री राम कथा वाचक आचार्य राम जीवन पाठक ने भी राम कथा के माध्यम से लोगों को मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के आदर्शों को प्रेरणादायक बताया।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.