May 30, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया02अक्टूबर*अंतर्राष्ट्रीय बुजुर्ग दिवस पर वृद्धजन समारोह का हुआ आयोजन*

औरैया02अक्टूबर*अंतर्राष्ट्रीय बुजुर्ग दिवस पर वृद्धजन समारोह का हुआ आयोजन*

औरैया02अक्टूबर*अंतर्राष्ट्रीय बुजुर्ग दिवस पर वृद्धजन समारोह का हुआ आयोजन*

*औरैया।* शुक्रवार 1 अक्टूबर 2021 को अंतरराष्ट्रीय बुजुर्ग दिवस के उपलक्ष्य में समाज कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश एवं ऑक्सफोर्ड शिक्षा प्रसार संस्थान के बैनर तले भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत मुख्य अतिथि सुनील कुमार वर्मा जिला अधिकारी ने सरस्वती पूजन से इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया , और वृद्धजनों को वस्त्र वितरण कर माता- पिता तुल्य बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया , और कहा कि मैं समय-समय पर यहां आता रहता हूंँ। संस्था निदेशक को बुजुर्गों के खुशहाल जीवन को बनाने के लिए एक प्रेरणा देता रहता हूंँ, और संस्था निदेशक राजवर्धन शुक्ला को धन्यवाद देता हूंँ , कि वे इतने अच्छी तरह से वृद्धाश्रम का संचालन कर रहे हैं , क्योंकि आश्रम दिखावे से नहीं भाव भावना समर्पित होने से चलता है। संस्था सचिव राज वर्धन शुक्ला ने कहा बुजुर्गों के जीवन को खुशहाल बनाने का हर एक प्रयास मैं स्वयं करता हूंँ। क्योंकि वृद्धजनों के प्रति होने वाले दुर्व्यवहार के प्रति हम सभी को खड़ा होना चाहिए। इस अवसर पर माधव हैप्पी ओल्ड एज होम आनेपुर औरैया में वृद्ध माताओं द्वारा चलाया जा रहा स्वयं सहायता समूह की वृद्ध माताओं राजा बेटी , दुलारी , रामकली , राम जानकी , मधु देवी व सूरज वती आदि माताओं को सम्मानित किया गया। वृद्धजन द्वारा कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए गये। इस अवसर पर संस्था कोषाध्यक्ष अनुराधा शुक्ला , मीरा गुप्ता , विश्वनाथ सेगर , आनंद गुप्ता , मोहित सिंह , अर्पित दुबे , आनंद शुक्ला , एवं वृद्धाश्रम प्रबंधक सौरव बाजपेई कोऑर्डिनेटर नरेंद्र पाल आदि लोग उपस्थित रहे। बुजुर्ग दिवस के अवसर पर वर्चुअल ऑनलाइन के माध्यम से माननीय मंत्री रमापति शास्त्री , प्रमुख सचिव डायरेक्टर समाज कल्याण लखनऊ आदि अधिकारियों ने गूगल मीट के माध्यम से वृद्धा आश्रम में सम वासियों से हालचाल लिया।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.