July 14, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया01दिसम्बर2022*सीवर के गंदे पानी को बंद कराए जाने की मांग

औरैया01दिसम्बर2022*सीवर के गंदे पानी को बंद कराए जाने की मांग

औरैया01दिसम्बर2022*सीवर के गंदे पानी को बंद कराए जाने की मांग

विकासखंड भाग्य नगर जनपद औरैया के ग्राम नगला जयसिंह में गंदे सीवर पानी से दिबियापुर जाने वाली मेन रोड पर जलभराव की समस्या होने के कारण स्कूल के बच्चों तथा गांव के लोगों को निकलना दूभर है अनैतिक जल बहाने वाले लोगों को रोका जाए इससे आम पब्लिक को परेशानी हो रही है दबंग लड़ने झगड़ने पर आमादा हो जाते हैं इस संबंध में उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र भी दिया जा चुका है 4 दिसंबर को वीरांगना अवंती बाई स्कूल नगला जयसिंह में केंद्रीय भंडारण निगम भारत सरकार के निदेशक अनुपमा सिंह सुप्रीम कोर्ट के बैरिस्टर पूर्व मंत्री लाखन सिंह विधायक रेखा वर्मा सहित तमाम नेता 4 दिसंबर को वीरांगना अवंती बाई स्कूल में स्वामी ब्रह्मानंद जयंती के अवसर पर आ रहे हैं दबंग एवं झगड़ालू किस्म के लोगों द्वारा फैलाया जाने वाला पानी शीघ्र बंद कराया जाए जिससे आम जनमानस को परेशानी का सामना ना करना पड़े

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.