May 2, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया01दिसम्बर*हत्या आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल*

औरैया01दिसम्बर*हत्या आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल*

औरैया01दिसम्बर*हत्या आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल*

*औरैया।* थाना सहायल पुलिस ने दिनांक 28 नवंबर 2021 को हत्या के मामले में पंजीकृत मुकदमा में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर कब्जे से घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है। 28 नवंबर 2021 को वादी यदुनाथ पाल पुत्र महतेह निवासी रामपुर थाना मंगलपुर जनपद कानपुर देहात ने अपनी पुत्री रिंकी के साथ अभियुक्तगण द्वारा एक राय होकर छेडखानी कर जान से मारने की धमकी देते हुये मार पीट कर घायल कर देने तथा बचाव के लिये इलाज के लिए अस्पताल ले जाना जिसकी दौराने इलाज मृत्यु हो जाने के सम्बन्ध में थाना सहायल के अन्तर्गत विभिन्न धाराओं में 05 नामजद व्यक्तियों के विरूद्ध पंजीकृत किया गया था।अभियोग में अब तक की विवेचना व निरीक्षण घटनास्थल आदि के आधार पर विभिन्न धाराओं का लोप करते हुए हत्या की धारा
की बढोत्तरी की गयी थी, तथा अभियोग के मुख्य आरोपी विजय सिंह उर्फ इसलू पुत्र सोबरन लाल निवासी ग्राम बहलोलपुर थाना सहायल जनपद औरैया की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा व अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल के कुशल निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी सदर सुरेन्द्रनाथ यादव के निकट पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक थाना सहायल राजकुमार राठौर के नेतृत्व में थाना सहायल पुलिस टीम गश्त/चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त विजय कुमार उर्फ इसलू उर्फ डॉ0 पुत्र सोबरन लाल निवासी ग्राम बहलोलपुर थाना सहायल जनपद औरैया को अरियारी बजार के पास सड़क से एकबारगी दविश देकर दिनांक 30 नवंबर 2021 को समय करीब पौने 10 बजे गिरफ्तार किया गया। तथा गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही से घटना में प्रयुक्त आला कत्ल लोहे का गडासा चौथामील सडक के पास बने गड्डे के बगल झाडियों में से बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध पंजीकृत हत्या की धारा के तहत वैधानिक कार्यवाही की गयी।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राज कुमार सिंह,उ0नि0 ज्ञानेन्द्र सिंह, का0 बीरेन्द्र सिंह, चालक मनोज कुमार शामिल रहे। मामले का खुलासा प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक ने किया है।

About The Author