May 2, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया01दिसम्बर*लक्ष्य का समय पूरा, 71.70 फीसदी लोगों को लगी फर्स्ट डोज*

औरैया01दिसम्बर*लक्ष्य का समय पूरा, 71.70 फीसदी लोगों को लगी फर्स्ट डोज*

औरैया01दिसम्बर*लक्ष्य का समय पूरा, 71.70 फीसदी लोगों को लगी फर्स्ट डोज*

*जिले में मंगलवार को 189 बूथों पर हुआ 11 हजार 766 लोगों को लगाई गई वैक्सीन*

*30 नवंबर तक 10 लाख 33 हजार 580 हुआ टीकाकरण*

*राम प्रकाश शर्मा*
*औरैया।* शासन की ओर से लक्ष्य का समय मंगलवार को पूरा हो गया। लेकिन जिले में केवल 71.70 फ़ीसदी लोगों को ही कोविड-19 वैक्सीन की फर्स्ट डोज लगाई गई। 30 नवंबर तक जिले में कुल टीकाकरण करीब 10 लाख 33 हजार 580 हो गया है। मंगलवार को 189 बूथों पर 11 हजार 766 लोगों को कोविड-19 वैक्सीन लगाई गई। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए शासन की ओर से जिले को 10 लाख 3 हजार 678 का लक्ष्य दिया गया था। साथ ही मुख्यमंत्री ने 30 नवंबर तक सभी को फर्स्ट डोज लगाए जाने का निर्देश दिए थे। जिसके सापेक्ष जिले में मंगलवार तक 71.70 लोगों को कोविड-19 वैक्सीन की फर्स्ट डोज लगाई गई। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ देवनारायण कटियार ने बताया कि जिले में मंगलवार को 189 बूथों पर टीकाकरण हुआ। जिसमें सभी बूथों पर कुल 11 हजार 766 लोगों को कोविड-19 वैक्सीन की डोज लगाई गई। उन्होंने बताया कि जिले में 30 नवंबर तक 7 लाख 19 हजार 936 लोगों को फर्स्ट डोज लगाई जा चुकी है। फर्स्ट डोज 71.70 प्रतिशत पर पहुंच चुकी है। जबकि तीन लाख 13 हजार 644 लोगों को सेकंड डोज लगाई जा चुकी है। जिले में कुल टीकाकरण 10 लाख 33 हजार 580 पर पहुंच चुका है। उन्होंने बताया कि शत प्रतिशत टीकाकरण के लिए पूरा प्रयास किया जा रहा है। नवंबर महीने में क्लस्टर प्लांट-टू के तहत टीकाकरण कराया गया।

About The Author