औरैया01अगस्त*ग्राम पंचायत की 6 बीघा जगह हुई कब्जा मुक्त*
*फफूंँद,औरैया।* विकास खण्ड भाग्यनगर की ग्राम पंचायत रामपुर बिहारी में अवैध कब्जे की जांचकर राजस्व टीम ने ग्राम पंचायत की 6 बीघा भूमि को कब्जा मुक्त कराया है। विगत दिनों राजस्व टीम ने जांच की थी जांच के उपरांत खेल का मैदान व खलियान की जगह पर विष्णु दत्त शुक्ला,कृष्ण दत्त शुक्ला,अभय सिंह नायक, अतर सिंह नायक, गजराज सिंह नायक,मानसिंह उक्त भूमि पर कब्जा किये हुये थे। जिसके बाद क्षेत्रीय लेखपाल अशोक दोहरे ने कब्जा धारकों को कब्जा हटाने के लिए सभी को चेतावनी दी थी। जिसके बाद भी उक्त लोगो ने कब्जा नही हटाया। सोमवार को तहसीलदार रनवीर सिह की अगुवाई में राजस्व टीम ने गाँव पहुँच कर टैक्टर की मदद से जगह को कब्जा मुक्त कराया गया।

More Stories
मथुरा 13 जनवरी 2026* एक युवक को सांप ने काटा, वह पहुंचा हॉस्पिटल में इलाज के लिए पहुंचा सबूत के साथ
हरदोई 13 जनवरी 26*मिनी पिकप डाला ने बाईक मे मारी टक्कर, पिता पुत्र घायल
कानपुर13.1.26*राष्ट्रीय शर्करा संस्थान, कानपुर में मेदांता हास्पिटल, गुरूग्राम द्वारा फ्री हेल्थ चेक अप कैंप का आयोजन संपन्न