May 9, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 31 मार्च *औतों स्थित आगनवाड़ी केंद्र में पोषण पखवाड़ा मनाया गया*

औरैया 31 मार्च *औतों स्थित आगनवाड़ी केंद्र में पोषण पखवाड़ा मनाया गया*

औरैया 31 मार्च *औतों स्थित आगनवाड़ी केंद्र में पोषण पखवाड़ा मनाया गया*

*औरैया।* अछल्दा विकासखंड की ग्राम पंचायत औतों स्थित आगनवाड़ी केंद्र में पोषण पखवाड़ा मनाया गया । आगनवाड़ी कार्यकत्री सुमन चतुर्वेदी ने आगनवाड़ी केंद्र के 3 से 6 वर्ष के बच्चो के साथ जल संरक्षण और पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम मनाया ।जिसमे किशोरी बालिका वंशिका, भूमि और सहायिका माधुरी, आगनवाड़ी कार्यकत्री सुमन चतुर्वेदी ने मिलकर जल संरक्षण पर रगोली बनाई। खिलौनों से और फलों से रंगोली सजाई सुमन चतुर्वेदी ने बच्चो को जल और पोषण की महत्ता को बताया। वहीं सुमन ने बताया आगनवाड़ी केंद्र में रोज 3से 6वर्ष के बच्चे खेल खेल में नैतिक ज्ञान सीखते है।आगनवाड़ी के द्वारा बच्चो के विकास के क्षेत्र में कार्य करना होता है।अतः गर्भवती माता के गर्भावस्था के शुरुआत से ही आगनवाड़ी पोषण और स्वास्थ्य का ध्यान रखती हैं। पोषण आहार में भोजन, दाल ,चावल ,हरी सब्जी ,गुड, चना इत्यादि लेने को प्रेरित करते है। आगनवाड़ी केंद्र में गर्भवास्था से 6 वर्ष के बच्चों का ध्यान रखा जाता है क्योंकि 5वर्ष तक बच्चे के दिमाग का 80 प्रतिशत विकास हो जाता है।

About The Author

Taza Khabar