May 6, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 31 मई *श्रीमद् भागवत पुराणों में सर्वश्रेष्ठ है इसके श्रवण मात्र से मानव का कल्याण संभव-भागवताचार्य*

औरैया 31 मई *श्रीमद् भागवत पुराणों में सर्वश्रेष्ठ है इसके श्रवण मात्र से मानव का कल्याण संभव-भागवताचार्य*

औरैया 31 मई *श्रीमद् भागवत पुराणों में सर्वश्रेष्ठ है इसके श्रवण मात्र से मानव का कल्याण संभव-भागवताचार्य*

*भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाएं मानव के लिए प्रेरणादायक हैं*

*बिधूना,औरैया।* पुर्वापट्टी के श्री राम जानकी मंदिर पर आयोजित नौ दिवसीय विष्णु महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा के सातवें दिन मंगलवार को ग्वालियर के भागवताचार्य पंडित कमलेश पाठक ने भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का मार्मिक वर्णन करते हुए कहा कि भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाएं मानव जीवन के लिए प्रेरणादायक हैं। उन्होंने पूतना वध के साथ भगवान श्री कृष्ण की माखन चोरी प्रसंग का वर्णन कर श्रोताओं को मंत्र मुग्ध किया। आचार्य ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा पुराणों में सर्वश्रेष्ठ है, इस कलयुग में इसके श्रवण मात्र से ही मानव का कल्याण संभव हो जाता है। उन्होंने कहा कि पाश्चात्य सभ्यता के प्रति लोगों के तेजी से हो रहे झुकाव से मानव संस्कारों व आध्यात्मिकता से दूर हो रहा है और इसी के चलते परिवार व समाज में समस्याएं बढ़ रही है। भागवताचार्य ने कहा कि लोगों को चाहिए कि वह अपने बच्चो को संस्कारिक बनाएं। बाद में कथा के समापन पर आरती के बाद प्रसाद वितरित किया गया तत्पश्चात वृंदावन धाम मथुरा के कलाकारों द्वारा रासलीला का भी भव्य मंचन किया गया। इस मौके पर कैलाश बाबू , राम अवतार , राजवीर सिंह , बाबूराम , रामनरेश राजपूत , रजपाल प्रधान , अजीत राजपूत , चंद्रशेखर , वीरेंद्र सिंह , हरनारायण , अवधेश सिंह , तुलाराम , जसवंत सिंह , आनंद राजपूत , रामविलास , कल्याण राजपूत , किशन राजपूत , अन्नू , सुभाष , सुधीर राजपूत , दिनेश , दीपक कुमार , बिंद कुमार , अवनीश राजपूत , सुरजन सिंह , पुजारी सियाराम दास महाराज , बाबा रामचंद्र , लाल दास , भजन लाल , चंद्र मोहन राजपूत , राम अवतार सिंह , रोहताश, अवधेश , मानिक चन्द्र , अमरेंद्र राजपूत , पिंटू राजपूत , अमित राजपूत , कैलाश बाबू , अविनाश बाबू , हर बिलास , नवाब सिंह , अहिवरन सिंह , संजेश , ललित , सुधाकर , राहुल , विनोद , राम प्रकाश व श्यामू आदि श्रीमद् भागवत कथा आयोजन समिति के पदाधिकारी भी प्रमुख रूप से शामिल थे।

About The Author