औरैया 31 दिसम्बर *सपाइयों ने बिधूना दिबियापुर क्षेत्रों में निकाली पैदल व साइकिल रैली
अछल्दा /औरैया।
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशन पर बिधूना दिबियापुर विधानसभा क्षेत्रों में सपाइयों द्वारा कहीं पैदल तो कहीं साइकिल बाइक रैली निकालकर समाजवादी पार्टी की जनहितकारी नीतियों का प्रचार प्रसार कर 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए समर्थन मांगा गया।
बिधूना विधानसभा क्षेत्र में सपा नेता दिनेश वर्मा ध्यान सिंह यादव बबलू यादव आछेलाल पाल रामसनेही पाल धप्पी यादव लाले सिद्दीकी अरविंद यादव आदि प्रमुख सपा नेताओं के साथ भारी संख्या में सपाइयों ने सपा के झंडे लेकर बिधूना नगर व आसपास के गांवों में सपा का प्रचार प्रसार कर लोगों से विधानसभा चुनाव के लिए समर्थन मांगा। इसी तरह दिबियापुर विधानसभा क्षेत्र में पूर्व सांसद कन्नौज पूर्व विधायक दिबियापुर प्रदीप यादव के साथ सुधीर यादव सनी यादव सिद्धार्थ मिश्रा दीपू यादव रामवीर यादव अजीत गुप्ता ,पुष्पेंद्र यादव उर्फ रिंकू ,लालजी यादव, अंकित कठेरिया मदन मोहन यादव, अनिल यादव पूर्व प्रधान, नानक यादव ,पनेश उर्फ छुन्ना रामशंकर विनोद सुल्ली सुरेश बाबा जी उर्फ सुधीर प्रधान धर्मेंद्र यादव प्रधान जी शर्मा आशु दोहरे, कमलेश दोहरे, मोहित यादव ,गौरव यादव ,अनिल यादव ,सर्वेश यादव ,आदि प्रमुख नेताओं के साथ सपाइयों ने पार्टी के झंडे लेकर क्षेत्र के गढ़वाना लहटोरिया अछल्दा सती मंदिर नेवलगंज आदि गांवों कस्बों में साइकिल व बाइक रैली निकाल कर केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए 2022 के विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में सपा की सरकार बनाने का लोगों का आवाहन किया।
वहीं पर भारी संख्या में सपा कार्यकर्ताओं ने अपनी साइकिल मैं समाजवादी पार्टी का झंडा लगाकर गांव गांव जाकर लोगों को जागरूक किया और का आने वाले 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार में हर वर्ग का विशेष ध्यान रखा जाएगा पूर्व मैं रही समाजवादी पार्टी के विकास कार्यों को लोगों के बीच में बताने का काम किया और कहा की इस सरकार में सिर्फ भाजपा के लोग झूठ बोलकर लोगों को गुमराह करने का काम कर रहे हैं!
More Stories
पूर्णिया बिहार 15 जनवरी25* GMCH के डॉक्टर ने बचाई 4 वर्षीय बच्चे की जान
पूर्णिया बिहार 15 जनवरी 25* *वरिष्ठ पत्रकार स्व.कमल आनंद जी की जयंती मनाई गई*
पूर्णिया बिहार15जनवरी25*बंदोबस्ती कार्यक्रम के दौरान रैयतों से अवैध वसूली, कसबा थाना में प्राथमिक की दर्ज।