April 20, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ31दिसम्बर*युपीआजतक न्यूज़ से खास खबरे

लखनऊ31दिसम्बर*युपीआजतक न्यूज़ से खास खबरे

[31/12, 6:17 PM] +91 91619 16128: बरेली – सिपाही पर रिश्वत का आरोप लगाकर युवक ने की आत्महत्या, झगड़े की सूचना पर शिकायतकर्ता से ही सिपाही ने मांगी रिश्वत, रिश्वत मांगने वाला सिपाही राजू भी लाइन हाजिर।
[31/12, 6:17 PM] +91 91619 16128: 31.12.21को माननीय मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश शासन के आईजीपी लखनऊ में प्रस्तावित कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस उपायुक्त पूर्वी लखनऊ कमिश्नरेट के निर्देशन में अपराध नियंत्रण, सुरक्षा एवं ट्रैफिक व्यवस्था के दृष्टिगत थाना विभूतिखंड पुलिस द्वारा कार्यक्रम स्थल पर ड्रोन कैमरा से निगरानी की गई
[31/12, 6:17 PM] +91 91619 16128: दिल्ली

GST काउंसिल की बैठक में अहम फैसला,कपड़ा इंडस्ट्री को लेकर अहम फैसला हुआ,GST बढ़ाने का फैसला फिलहाल टाला गया,1 जनवरी से GST बढ़ाने का फैसला टाला,5 से 12% करने का फैसला फिलहाल टाला।
[31/12, 6:17 PM] +91 91619 16128: हरचंदपुर से विधायक राकेश सिंह भाजपा में आए
[31/12, 6:17 PM] +91 91619 16128: बीके त्रिपाठी बने रेलवे बोर्ड के नए चेयरमैन
[31/12, 6:17 PM] +91 91619 16128: यूपी में 28 आईपीएस अधिकारियों को मिला प्रमोश
अपर पुलिस महानिदेशक बरेली अविनाश चन्द्र बने डीजी
नवीन अरोरा, मोहित अग्रवाल, गजेन्द्र कुमार गोस्वामी एवं भजनी राम मीना बने एडीजी
डा0 प्रीतिन्दर सिंह, लव कुमार और चन्द्र प्रकाश-।। प्रमोट होकर बने आईजी
भारती सिंह, विपिन कुमार मिश्रा, माधव प्रसाद वर्मा(से0नि0), सभाराज, स्वामी प्रसाद, सौमित्र यादव, रमेश, सुरेशराव आनन्द कुलकर्णी, अमित वर्मा, एन0 कोलान्ची, सर्वेश कुमार राना, श्रीपति मिश्र, अजय कुमार सिंह, जुगुल किशार, विनोद कुमार मिश्रा, बालेन्दु भूषण सिंह, देवेन्द्र प्रताप नारायन पाण्डेय, सुधीर कुमार सिंह, अरविन्द भूषण पाण्डेय एवं राजीव मल्होत्रा बने डीआईजी
केशव कुमार चैधरी, अजय कुमार साहनी, पवन कुमार, अनीस अहमद अन्सारी, अखिलेश कुमार चैरसिया, शिवासिम्पी चन्नपा, दिनेश कुमार पी0, मुनिराज जी0, बबलू कुमार एवं सन्तोष कुमार सिंह को सेलेक्शन ग्रेड
[31/12, 6:17 PM] +91 91619 16128: लखनऊ
एडीजी एलओ प्रशांत कुमार का बयान सभी पुलिस अफसरों को एडीजी ने दिया आदेश नाईट कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराएं रात 11 बजे के बाद पार्टी का आयोजन ना हो शराब पीकर हुड़दंग करने वालों पर कार्रवाई हो
[31/12, 6:17 PM] +91 91619 16128: लखनऊ-आज जारी हो सकती है IPS अफ़सरों की स्थानांतरण सूची-सूत्र

बड़े पैमाने पर होंगे अफ़सरों के स्थानांतरण-सूत्र
[31/12, 6:17 PM] +91 91619 16128: गोमतीनगर योजना में रिक्त फ्लैटों के लिए 05 जनवरी से खुलेगा पंजीकरण
लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने बताया कि नव वर्ष के शुभ अवसर पर गोमतीनगर योजना में फ्लैट खरीदने के इच्छुक लोगों के लिए 05 जनवरी से 26 जनवरी, 2022 तक पंजीकरण खोला जा रहा है। उन्होंने आगे बताया कि लोग गोमतीनगर विस्तार योजना में ग्रीनवुड अपार्टमेण्ट, सतलज अपार्टमेण्ट, बेतवा अपार्टमेण्ट, यमुना अपार्टमेण्ट, सरस्वती अपार्टमेण्ट, रोहिणी अपार्टमेण्ट, राप्ती अपार्टमेण्ट, कावेरी अपार्टमेण्ट, वनस्थली अपार्टमेण्ट एवं शिप्रा अपार्टमेण्ट के साथ धेनुमती अपार्टमेण्ट, डालीबाग में रिक्त 2 एवं 3 बीएचके फ्लैटों का पंजीकरण आॅनलाइन करा सकते हैं। उपरोक्त के साथ ही गोमतीनगर विस्तार तथा जानकीपुरम विस्तार, सेक्टर-जे में रिक्त सुलभ आवासों का पंजीकरण भी खोला जायेगा। इसे सम्बन्धित विस्तृत जानकारी प्राधिकरण की वेबसाइट www.ldaonline.co.in पर उपलब्ध होगी।

About The Author