औरैया 31 जनवरी *सपा, बसपा, आप सहित निर्दलीयों प्रत्याशियों ने जिला मुख्यालय पर कराया नामाकन*
*औरैया।* आगामी 20 फरवरी को जनपद में होने वाले मतदान को लेकर जिला मुख्यालय पर प्रत्याशियों द्वारा नामांकन कराया जा रहा है। जिसके तहत सोमवार को समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, आम आदमी पार्टी एवं निर्दलीय प्रत्याशियों ने आरओ के समक्ष पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल किया।
औरैया सदर से बसपा प्रत्याशी रवि शास्त्री ने अपने प्रस्तावक एवं समर्थकों के साथ पहुंचकर जिला मुख्यालय में नामांकन कराया। वही आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी द्वारा भी नामांकन कराया गया। इसके अलावा दिबियापुर विधानसभा क्षेत्र से बसपा के प्रत्याशी अरुण लाल दुबे ने नामांकन पत्र दाखिल किया, जबकि एक निर्दलीय ने भी नामांकन कराया। वही बिधूना विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के गौरव रघुवंशी एवं समाजवादी पार्टी की रेखा वर्मा ने तथा आम आदमी पार्टी के जितेंद्र सिंह ने अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद प्रत्याशियों द्वारा जानकारी दी गई की उन्हें क्षेत्र में पूरा सहयोग मिल रहा है, और वह इस चुनाव में जीत हासिल करेंगे। घोषित प्रत्याशियों द्वारा जानकारी दी गई कि वह लोग विकास, शिक्षा एवं मूलभूत सुविधाओं को देखते हुए चुनाव मैदान में उतरे हैं। यदि जनता ने उनका साथ दिया तो वह लोगों की सभी समस्याओं का त्वरित निस्तारण कराए जाने का प्रयास करेंगे। नामांकन के दौरान जिला मुख्यालय में भारी मात्रा में पुलिस फोर्स मौजूद रहा जबकि नामांकन पत्र कोविड-19 के अनुरूप दाखिल कराए गए। इसी तरह से बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रत्याशी मोहर सिंह अंबाडी (पूर्व विधायक) ने आज सोमवार को अपना विधानसभा क्षेत्र 204 औरैया से मुख्यालय पहुंच कर अपने समर्थकों के साथ पर्चा भरा जो की भागीदारी परिवर्तन मोर्चा के प्रत्याशी भी हैं।
More Stories
सागर6जुलाई25*खुरई के सिविल अस्पताल को केन्द्र सरकार से मिला गुणवत्ता प्रमाण पत्र*
लखनऊ6जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कौशाम्बी6जुलाई25*ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ व्यक्ति की मौत*