औरैया 30 सितम्बर *थाना अछल्दा की घटना को लेकर डीएम व एसपी ने विद्यालयों के प्रवंधकों, प्रधानाचार्यो के साथ की बैठक*
*औरैया 30 सितंबर 2022*- जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक चारू निगम की अध्यक्षता मे जनपद के थाना अछल्दा मे हुई घटना के दृष्टिगत समस्त विद्यालयों के प्रबन्धक व प्रधानाचार्यों के साथ बैठक की गई। बैठक मे जिलाधिकारी ने विद्यालयों में छात्र छात्राओं के साथ अध्यापकों द्वारा शिष्य और गुरु का व्यवहार किए जाने की अपेक्षा की। उन्होंने कहा कि गुरु सम्माननीय है । छात्र छात्राओं के कुछ बिगड़े हुए व्यवहार पर भी अपने आपको उत्तेजित न होने दें और उन्हें समझाने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि छात्र छात्राओं को कठोर दंड की अपेक्षा प्यार और समझाकर जो कार्य कराया जा सकता है वह कठोर दंड से संभव नहीं है। अध्यापक जब शालीनता के साथ छात्र छात्राओं से व्यवहार करेंगे तो छात्र-छात्राएं मन लगाकर पठन-पाठन करने के साथ-साथ सम्मान भी करेगा। जिलाधिकारी ने उपस्थित विद्यालयों के प्रबंधकों एवं प्रधानाचार्य से कहा कि वह सभी लोग विद्यालयों के अध्यापकों के साथ बैठक कर आपसी विचार विमर्श के साथ यह सुनिश्चित करें कि कोई भी अध्यापक उत्तेजित होकर कठोर दंड न दें और हर संभव प्रयास करके छात्र छात्राओं को समझदारी के साथ शैक्षिक कार्य करें। इस दौरान अपर जिलाधिकारी रेखा एस0चौहान, पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल समेत अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
More Stories
रोहतास16अक्टूबर25*पंजाब के भटके वरिष्ठ व्यक्ति को आरपीएफ ने परिजनों से मिलाया*
इन्दौर16अक्टूबर25*इंदौर में किन्नर से रेप!*
भोपाल16अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मध्यप्रदेश की बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें