[11/30, 6:30 PM] Ram Prakash Upaajtak: *वरिष्ठ सहायक के रिक्त पदों पर होगी अस्थाई नियुक्ति*
*औरैया 30 नवंबर 2022* – अध्यक्ष नियुक्ति प्रोन्नति एवं वरिष्ठता निर्धारण समिति जनपद न्यायाधीश ने बताया है कि न्यायिक अधिष्ठान से सेवानिवृत्त कर्मचारीगण में से ऐसे कर्मचारीगण जिनकी आयु 65 वर्ष पूर्ण न हुई हो, जिसमें वरिष्ठ सहायक के रिक्त पदों पर नियुक्ति की जानी है। यह नियुक्ति पूर्णतः अस्थाई होगी, जो एक वर्ष की अवधि के लिए की जाएगी। उक्त पदों का वेतनमान संबंधित पद पर आवेदक को मिलने वाले अंतिम आहरित वेतन जिसमें से पेंशन की राशि काटकर मानदेय के रूप में दे होगा। अन्य भत्ते उत्तर प्रदेश शासन के यथा संशोधित आदेशों के अधीन प्रदान किए जाएंगे। पुनर्नियुक्ति 65 वर्ष की अवस्था प्राप्त करने अथवा धारित पद माननीय उच्च न्यायालय के आदेशानुसार भरे जाने हैं, जो भी पहले हो तक मान्य रहेगी। आवेदक अपना आवेदन, आय प्रमाण पत्र एवं स्वास्थ्य प्रमाण पत्र के साथ 06 जनवरी 2023 की शाम 4 बजे तक प्रशासनिक कार्यालय में प्रेषित कर सकता है। निर्धारित समय के पश्चात् प्राप्त हुए आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।
[11/30, 7:00 PM] Ram Prakash Upaajtak: *तीन से पांच दिसंबर तक शराब और बियर ठेका रहेंगे बंद*
*मैनपुरी उपचुनाव को लेकर 8 किलोमीटर परिधि क्षेत्र के ठेकों पर प्रतिबंध*
*औरैया 30 नवंबर 2022*- मैनपुरी उप चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र की सीमा से 8 किलोमीटर की परिधि के अंतर्गत बरौना कला, बहेवा, उमरैन के देशी एवं विदेशी मदिरा व बीयर दुकान और उनकी बिक्री के लिए स्वीकृत लाइसेंसों को बंद रखने का आदेश दिया है। यह आदेश दिनांक 3 दिसंबर 2022 की शाम 5 बजे से दिनांक 5 दिसंबर 2022 को मतदान समाप्ति तक लागू रहेगा।
More Stories
प्रयागराज14अगस्त25*हाईकोर्ट ने कहा- अपराध की गंभीरता किशोर को जमानत देने से इनकार करने का आधार नहीं_*
लखनऊ14अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 7 बजे की बड़ी खबरें……………..
आज का राशिफल*14 अगस्त 2025 , बृहस्पतिवार*