औरैया 30 नवंबर *उतार-चढ़ाव के बीच यातायात माह का हुआ समापन*
*औरैया।* पुलिस अधीक्षक औरैया चारू निगम के कुशल निर्देशन में आज दिनांक 30 नवंबर 2022 को यातायात माह नवंबर 2022 के समापन समारोह का आयोजन पीवीआरपी विद्यालय दिबियापुर में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ यातायात प्रभारी टीआई डॉ केके मिश्र द्वारा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी नगर प्रदीप कुमार को पुष्पगुच्छ देकर के सम्मानित किया गया। उतार-चढ़ाव के बीच यातायात माह नवंबर का समापन हो गया। समापन समारोह में पीटीओ रिहाना बानो, पीवीआरपी विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षक व बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
यातायात माह के कार्यक्रम में जनपद के सभी स्कूल के बच्चों को सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम मे प्रतिभाग करने,रैली निकालने व नुक्कड़ नाटक आयोजन करने के लिए सहृदय धन्यवाद किया तथा बच्चो को पुरूस्कृत किया और बताया कि आगे भी चालन के डर के कारण नहीं अपने जीवन की सुरक्षा हेतु जागरूक करेंगे। सभी बच्चे अपने अपने परिजनों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करते रहेंगे तथा कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले बच्चों के द्वारा बोलते हुए यातायात पुलिस द्वारा जनपद में किये गये जागरूकता कार्यक्रम और यातायात पुलिस के सहज और जिम्मेदार व्यवहार की सराहना की गया। तथा बताया गया कि यातायात माह वर्ष 2022 के दौरान बच्चो के सहयोग से स्कूलों में, वाहन चालकों और रैलियों, नुक्कड़ नाटको के माध्यम से लगभग 286 जागरूकता कार्यक्रमो का आयोजन किया गया। इस माह के दौरान सड़को पर चलने वाले वाहन चालकों में यातायात जागरूकता के लगभग 20000 पम्पलेट्स/हैंडबिल बांटे गए तथा 3429 वाहनों का ई-चालान एवं 12 वाहनों पर सीज की कार्यवाही की गयी। मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए यातायात नियमो के जागरूकता की आवश्यकता, जागरूकता कार्यक्रमों की प्रासंगिकता का उल्लेख करते हुए यातायात पुलिस द्वारा किये गए जागरूकता कार्यक्रम और प्रवर्तन की कार्यवाही का विस्तृत विवरण देते हुए यातायात कर्मियों की सराहना की गयी। कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले प्रतिष्ठित व्यवसायियों, समाजसेवकों ,स्कूली बच्चों एवं स्कूल के प्रबन्धक गणों का सहृदय आभार व्यक्त किया गया।
More Stories
कानपुर नगर12अगस्त25*पूर्व विधायक प्रत्याशी रचना सिंह गौतम ने PDA पाठशाला लगाकर बच्चों को पढ़ाया
मिर्जापुर: 12अगस्त25 *एक महीने बाद भी लापता का कोई सुराग नहीं*
मिर्जापुर:12 अगस्त 25 *साइबर अपराध जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन*