औरैया 30 अप्रैल *पाइपलाइन फूटी हजारों लीटर पानी हो रहा बर्बाद*
*औरैया।* जिला मुख्यालय ककोर में प्रकाश चंद्र महाविद्यालय की पास पानी की पाइप लाइन से रोजाना हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह रहा है। जिससे सड़क को भी नुकसान हो रहा है। इस व्यर्थ पानी की देखरेख करने वाला कोई नहीं है। इस बारे में जब स्थित पानी की टंकी के कर्मचारियों से बात की गई तो वह संतोषजनक उत्तर न दे सके। जहां सरकार जल संचय और पानी की बर्बादी रोकने के लिए बड़े पैमाने पर प्रयासरत है। सालाना करोड़ों रुपए की योजना चलाई जा रही है। वही भीषण गर्मी के मद्देनजर जहां लोग प्यास से तड़प रहे हैं , और ककोर में विगत 1 सप्ताह से रोजाना हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है। शासन-प्रशासन को इस बात पर ध्यान देना चाहिए, लेकिन ग्राम प्रधान सुमित पाल भी इस पर खुलकर नहीं बोल रहे। मेन रोड पर होने के बावजूद किसी को हजारों लीटर बर्बाद पानी नहीं दिखाई दे रहा है।

More Stories
नई दिल्ली 14 जनवरी 26 * डोनाल्ड ट्रंप के ऐलान से मुस्लिम देश UAE हुआ खुश!
यूपी 14 जनवरी 26 * संभल हिंसा मामले में पुलिस और कोर्ट में टकराव की स्थिति। …
राष्ट्र 14 जनवरी 26 * यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर देश/विदेश/प्रदेश/खेल/मौसम। ….