*करे योग रहे निरोग: योग गुरु अजय पाठक*
औरैया 30 अगस्त *समाजवादी पार्टी योग संदेश यात्रा के तहत योग शिविर सम्पन्न*
*औरैया।* सोमवार को औद्योगिक नगरी के नारायणी मंडपम में समाजवादी पार्टी योग संदेश यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें योग एवं अंतर्राष्ट्रीय योग गुरु अजय पाठक द्वारा योग कराया गया। इसके अलावा योग गुरु आचार्य अजय पाठक ने औरैया समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ जिला महासचिव अवधेश भदौरिया के कार्यालय पर प्रेसवार्ता की है। जिसमें कहा कि उन्होंने सबसे तेज योग करने का रिकॉर्ड बनाया है।
प्रेस वार्ता के दौरान आचार्य अजय पाठक ने कहा कि उन्होंने देश में सबसे तेज योग करने का रिकॉर्ड हासिल किया है। उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ ने उनसे पार्टी में आने के लिए कहा , लेकिन वह किसी राजनीतिक दल के समर्थक नहीं है , इस लिए उन्होंने पार्टी में जाना मुनासिब नहीं समझा। वह हरिद्वार में रहकर तथा भ्रमण करते हुए लोगों को निरोग बनाने के लिए योग पर विशेष बल दे रहे हैं। इस दौरान सपा जिला अध्यक्ष राजवीर यादव , जिला महामंत्री ओम प्रकाश ओझा, सपा के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष अवधेश भदौरिया , राजन चौहान , कन्नौज से पधारे मैथिल महासभा के पदाधिकारी बंटी शर्मा व औरैया महासभा के महामंत्री अवधेश शर्मा एवं भानु शर्मा आदि लोग मौजूद रहे। इससे पूर्व कस्बा दिबियापुर स्थित नारायणी मंडपम गेस्ट हाउस में लोगों को जागरूक करते हुए श्री आचार्य ने कहा कि योग करने से जीवन के सभी कठिनाइयों से मुक्ति मिल जाती है। उन्होंने कहा कि करेंगे योग रहेंगे निरोग , योग गुरु अजय पाठक ने सैकड़ों की भीड़ में योग करवाते हुए कहा कि योग से ही इस वैश्विक महामारी में बचाव किया जा सका। उन्होंने कहा जब विश्व इस संकट से गुजर रहा था तब लोगों को बचाया जा सका, और रोग प्रतिरोधक क्षमता योग से ही बढ़ाई जा सकती है। कहा हर मानव को सुबह कम से कम आधे घंटे योग करना चाहिए , जिससे उसके शरीर को स्वस्थ रखा जा सके और बीमारियों से बचा जा सके। उन्होंने बच्चों एवं महिलाओं को भी कुछ टिप्स देते हुए कहा कि बच्चों और महिलाओं को चाय का सेवन नहीं करना चाहिए , क्योंकि चाय पीने से व्यक्ति की प्रतिरोधक क्षमता समाप्त हो जाती है , और उसमें कई बदलाव आते हैं। जिससे भूख न लगना , चिड़चिड़ापन आना , गैस बनना , मोटापा बढ़ना एवं थकान आदि के लक्षण बने रहते हैं। आगे कहा कि बच्चों को सुबह चने अंकुरित अनाज का सेवन करना चाहिए , तथा सेव , दूध आदि का सेवन करके अपने जीवन को स्वस्थ बनाना चाहिए। इसके अलावा इस मौके पर समाजवादी पार्टी योग संदेश यात्रा में दिबियापुर के पूर्व विधायक प्रदीप यादव, पूर्व मंत्री विनोद यादव कक्का, समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष राजवीर सिंह यादव , पूर्व ब्लाक प्रमुख श्याम बाबू यादव , अजय यादव पूर्व ब्लॉकप्रमुख भाग्यनगर, नगर अध्यक्ष रविंद्र पोरवाल, औरैया रत्न से सम्मानित व वरिष्ठ समाजसेवी राघव मिश्रा ,अवधेश भदौरिया , रेखा वर्मा, पूर्व विधायक इंद्रपाल सिंह की पुत्री पल्लवी पाल ,पूर्व जिला पंचायत सदस्य शिव सिंह पाल, , प्रिंस यादव, अजय पाल जाटव, रवि त्यागी, राकेश यादव सहित सैकड़ों समाज के लोगों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया और योग के बारे में जानकारी ली तथा शपथ भी ली कि अब हम लोग प्रतिदिन योग करेंगे और निरोग रहेंगे । वही योग गुरु अजय पाठक ने कहा कि राष्ट्र निर्माण के लिए निरोग रहना बहुत जरूरी है और समाज को दिशा एवं दर्पण दिखाने के लिए स्वस्थ समाज का निर्माण होना जरूरी है।
More Stories
कानपुर नगर14मार्च25*कानपुर नगर का प्रसिद्ध कानपुर होली गंगा मेला।
प्रयागराज14मार्च25*होली त्योहार व रमजान माह के दौरान पुलिस उपायुक्त ने किया विभिन्न क्षेत्रों का दौरा।
प्रयागराज14मार्च25*होली त्योहार व जुम्मे की नमाज के दृष्टिगत आज पुलिस प्रशासन ने विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया