May 10, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 30 अगस्त *चोरों ने दो घरों से नकदी समेत लाखों के जेवरात किए पार*

औरैया 30 अगस्त *चोरों ने दो घरों से नकदी समेत लाखों के जेवरात किए पार*

औरैया 30 अगस्त *चोरों ने दो घरों से नकदी समेत लाखों के जेवरात किए पार*

*दोनों वारदात थाना क्षेत्र के गांव जुआ में घटित हुई- जांच में जुटी पुलिस*

*फफूंँद,औरैया।* थाना क्षेत्र के गांव जुआ में दो लोगो के घर मे जीने के रास्ते से घुस कर आज्ञात चोरों ने नगदी सहित जेवरात चोरी कर लिए। सुबह जागे गृह स्वामियों के देखने पर चोरी की घटना की जानकारी हुई। सूचना पर पहुची पुलिस ने जांच पड़ताल की। फफूंँद थाना क्षेत्र के गांव जुआ में बीती रात्रि अरविंद कुमार पुत्र बृज किशोर अपने घर मे स्पेलर चलाकर गुजर बसर करता है। सोमवार की रात्रि में खाना खाकर सभी लोग सो गये। बगल में स्थित अरविंद राजपूत के मकान का जीना खुला हुआ है। उससे चढ़ कर घर मे छत के रास्ते चोर घुस आए और कमरे की कुंडी खोल कर सेफ का ताला तोड़ा व बख्सा का ताला तोड़ कर उसमे रखे 20 हजार रुपये व जेबरात हार, चूड़ी, बेंदा, मंगल सूत्र तीन, अंगूठी 5, कमर बन्द, पायल, तोडिया चोरी करके भाग गये। सुबह जागने पर चोरी की घटना की जानकारी हुई। पीडित गृह स्वामी अरविंद कुमार ने बताया कि लगभग 5 लाख रुपये की चोरी हुई है।
दूसरी घटना में दिलीप कुमार पुत्र राम किशोर निवासी गांव जुआ ने बताया कि वह स्पेलर चलाकर अपना गुजर बसर करते हैं। उसने एक किसान से लहा खरीदा था। जिसको 1 लाख 25 हजार रुपये देना थे। जो हम बैंक से निकाल कर लाये थे। रुपये सेफ में रखे थे। बीती रात्रि आज्ञात चोर घर मे घुस आए, और कमरे में रखी सेफ का ताला तोड़ कर उसमे रखे 1 लाख 25 हजार रुपये व जेबरात 5 अंगूठी, ब्रज बाला, चेन, मंगलसूत्र, तोडिया पायल चोरी करके भाग गये। पीडित गृह स्वामी दिलीप कुमार ने बताया कि लगभग 4 लाख रुपये की चोरी हुई है। इस सम्बंध में अपराध निरीक्षक राजपाल सिह ने बताया कि चोरी घटना की जानकारी हुई थी। मौके पर जाकर जांच की गई है। जल्द ही चोरों को पकड़ कर घटना का खुलासा होगा।

About The Author

Taza Khabar