औरैया 29 सितंबर *महिला सशक्तिकरण हेतु निर्भया एक पहल कार्यक्रम की हुई शुरूआत*
*औरैया।* शहर स्थित भारतीय बालिका इंटर कॉलेज में बुधवार को मिशन शक्ति कार्यक्रम के तीसरे चरण के अन्तर्गत निर्भया एक पहल के तहत जागरूकता अभियान, कौशल विकास, क्षमता विकास प्रशिक्षण का आयोजन हुआ। इसमें जिलाधिकारी द्वारा महिलाओं को मिशन शक्ति से संबंधित एक किट वितरित की गयी। जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने कहा कि सरकार बालिकाओं की शिक्षा को लेकर गंभीर है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं को सामाजिक एवं आर्थिक रूप से सबल व सुरक्षित बनाने पर बल दिया जा रहा है। लखनऊ में आयोजित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी किया गया जिसे कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिलाओं ने देखा।
जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने घरेलू हिसा तथा बालिका शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया। कहा कि सरकार बालिका शिक्षा पर विशेष ध्यान दे रही है। बेटे-बेटी का भेद मिटाकर सभी बच्चों को एक समान अच्छी शिक्षा दें। बेटियां निर्भिक बने, किसी प्रकार की समस्या होने पर सरकार द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें, तत्काल मदद मिलेगी। उपायुक्त उद्योग उत्कर्ष चंद ने सरकार द्वारा संचालित योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस अवसर पर सीडीओ अनिल कुमार सिंह , बीएसए आदि मौजूद रहे।

More Stories
*सुल्तानपुर 04सितम्बर 25*कोतवाली देहात की कमान धर्मवीर सिंह को,बंधुआ कलां का चार्ज प्रमोद कुमार के हवाले
नई दिल्ली 04सितम्बर 25**इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश ..*
नई दिल्ली*गुरुवार, 04 दिसम्बर 2025 यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर मुख्य समाचार*