औरैया 29 सितंबर *चोरों ने जेवर नगदी समेत लाखों का माल दिया पार*
*दिबियापुर,औरैया।* बीती रात्रि थाना दिबियापुर कंचौसी चौकी क्षेत्र के गांव लछियामऊ के एक घर से चोरों ने जेवर, नगदी समेत लाखों रुपये का माल पार कर दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। ग्राम लक्षियामऊ निवासी
रफीक पुत्र अजित अली ने थाना पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि मंगलवार की रात चोरों ने छत से घर के अंदर घुसकर कमरे की कुंडी काट ली और अंदर रखे बक्से को चोरी कर ले गए। जिसमें 30000 हजार रुपये,दो जोड़ी मंगलसूत्र, तीन सोने की अंगूठी,एक जोड़ी चाँदी की पायल ,दो जोड़ी चाँदी की तोड़िया, पांच चांदी सिक्के आदि चोरी कर लिए।पीड़ित ने बताया सुबह जब वह लोग जागे तो कमरे की टूटी कुंडी देख होश उड गये। पीड़ित ने कहा वह ईट भट्टे पर मुनीम का कार्य करता है औरममालिक के रुपये रखे थे। इसके अलावा चोर गांव निवासी आवेश अली पुत्र रियासत अली का मोबाइल भी उठा ले गए ।दो सप्ताह पूर्व ही कंचौसी गांव में चोरो ने लाखो रुपये का मालपार किया था औऱ पिछले माह बिहारीपुर व ढिकियापुर गांव के कई घरों में चोरो ने चोरी की घटना को अंजाम देकर जेवर सहित नकदी पार कर दिए थे।आएदिन हो रही चोरी की घटनाओं से कस्बा व ग्रामीण क्षेत्रों में दहशत का माहौल है। मौके पर पहुंचे कंचौसी चौकी प्रभारी चन्द्रिकप्रसाद ने कहा घटना की जांच की जा रही है पुलिस की टीम गठित कर जल्द ही चोरी का खुलासा किया जाएगा।
More Stories
कानपुर नगर12अगस्त25*पूर्व विधायक प्रत्याशी रचना सिंह गौतम ने PDA पाठशाला लगाकर बच्चों को पढ़ाया
मिर्जापुर: 12अगस्त25 *एक महीने बाद भी लापता का कोई सुराग नहीं*
मिर्जापुर:12 अगस्त 25 *साइबर अपराध जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन*